गारंटी वाली पेंशन योजना:सरकारी कर्मचारियों को पेंशन को लेकर कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला,जानिए पुरी डिटेल्स….

n50741125016862251103972db48ba9cb3cb99e88746d7ae079034795901f39417baa629559315d3688b096.jpg

मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में हुई आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को कर्मचारियों के लिए ‘गारंटी वाली पेंशन योजना’ (जीपीएस), 6,840 नयी सरकारी नौकरियों और करीब 10,000 संविदा कर्मियों को नियमित करने जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

जीपीएस योजना के तहत पात्र कर्मचारियों को उनके अंतिम वेतन की 50 फीसदी राशि पेंशन के रूप में प्राप्त होगा। इसमें केन्द्र सरकार की तरह महंगाई भत्ता भी शामिल होगा और यह भत्ता साल में दो बार मिलेगा।

सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ”राज्य के भविष्य और कर्मचारियों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए जीपीएस में संशोधन किया गया है।” संविदा कर्मियों के संदर्भ में दो जून, 2014 तक कम से कम पांच साल की सेवा पूरी कर चुके सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा।

Recent Posts