छत्तीसगढ़: करेंट की चपेट में आने से लंगूर की मौत, बस्ती वालो ने पार्थिक शरीर में चढ़ाया लाल कपड़ा, लोगों में शोक..

IMG-20230606-WA0044.jpg

कोरबा — छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला जैव विविधता से भरा पड़ा हैं जिसमें दुर्लभ जीव जन्तु फल फूल रहें पर कभी कभी गर्मी के समय जंगल से भटक कर शहर में प्रवेश कर लेते हैं ऐसे ही कुछ लंगूर परसो शाम पुरानी बस्ती में पहुंच गए,लोगों का कहना था कि बस्ती में कहीं से 3 से 4 लंगूर पहुंच गए जो छतो में उछल कूद कर रहे थे तभी आचनक एक लंगूर विद्युत प्रवाह लाईन के चपेट में आते ही ज़मीन में गिर पड़ा, ज़मीन में गिरते ही आस पास के लोग लंगूर को बचाने की मक़सद से उसके तरफ दौड़े पर उसकी मौत हो चुकी थीं,जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम अध्यक्ष वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया फिर कुछ देर बाद मौके स्थल पर पहुंचे जितेन्द्र सारथी ने देखा कि ज़मीन पर पड़े लंगूर पूरी तरह अचेत हैं और मौत हो चुकी हैं फिर बस्ती वालो ने मृत शरीर को लाल कपड़ा चढ़ा कर पूजा अर्चना किया और शोक जताया फिर वन विभाग को सूचित कर वही नदी किनारे लंगूर का बस्ती वालो की मदद से अंतिम संस्कार किया गया,जिसमें राकेश मानिकपुरी,सुभम,गैरव और बड़ी संख्या में बस्ती वाले मौजूद रहें।

तत्काल सूचना देंवें –

जितेन्द्र सारथी ने बताया वन्य जीव भोजन पानी के तलाश में शहर की ओर रुख कर लेते हैं,जो कभी कभी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं ऐसे किसी भी प्रकार कि जानकारी मिलते ही हमें जानकारी देवे।

वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा*हेल्पलाइन नंबर
8817534455,7999622151

Recent Posts