छत्तीसगढ़: अनाथ बच्चों से क्रूरता:मैडम दत्तक ग्रहण केंद्र में बच्चियों को बेहरमी से पीटा….

कांकेर- दत्तक ग्रहण केंद्र में अनाथ बच्चों की देखभाल के लिए रखा जाता है।
लेकिन यहां पर उनके साथ क्या-क्या होता है इस बात का अंदाजा किसी को नहीं चल पाता, ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुआ है, यहां पर एक महिला ने मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटा, शिवनगर के दत्तक ग्रहण केंद्र में मासूम को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस तरह की क्रूरता करने की वजह से पूरे सिस्टम पर सवालिया निशान खड़े हो गए है।
बच्ची की पिटाई करते हुए दूसरी बच्ची ने देखा तो क्या हुआ…
दरअसल, जिस वक्त मैनेजर महिला बच्ची की पिटाई कर रही थी। उस वक्त दत्तक ग्रहण केंद्र में रहने वाली एक और बच्ची वहां पहुंची तो दूसरी बच्ची को भी महिला पीटने लगी। वहीं इस वीडियो के जरिए आप देख सकते है कि, किस तरह से बच्ची गिरती है तो उसे उठाकर पलंग पर लेटा कर पीटा जाता है। इसके बाद भी मैनेजर का गुस्सा शांत नहीं होता है तो वह दोनों बच्चियों के साथ गाली-गलौज करने लगती हैं।
गृहमंत्री ने इस मामले को लेकर क्या कहा….
अनाथ आश्रम की बच्चियों को क्रूरता से पीटने का वीडियो देख गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि, बच्चियों के साथ हुई घटना देख कर बहुत दुख हुआ है। मैं इस मामले में कलेक्टर से बात करूंगा, इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। मैं जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आदेश दूंगा, आने वाले समय में ऐसी घटना न हो ये भी सुनिश्चित किया जाएगा।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

