सारंगढ़ ब्रेकिंग: वैवाहिक समारोह से वापिस लौट रही वाहन को डंफर ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर 01 व्यक्ति की मौत, 06 घायल, 03 की हालत गंभीर…..

सारंगढ़: सारंगढ़ की सड़क मे रफ्तार के सौदागरों ने खुनी खेल बदस्तूर जारी रखा है। शांत फिज़ा मे रात्रिकालीन मदमस्त चालकों ने ना जाने कितने परिवारों की खुशी छिनी अगर गिनने लगे तो गिनती ही कम पड़ जाए! प्रशासनिक कसावट के अतिरिक्त सिर्फ स्वयं की जागरूकता ही शायद हादसों की संख्या मे कमी कर सकती है।

फर्सवानी के है मृतक एवं घायल –
चंद्रपुर अग्रसेन धर्मशाला मे आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम से वापिस लौटते समय ग्राम गुड़ेली मे बस स्टैंड के समीप सारंगढ़ की ओर से तेज गति डंफर CG 22 W 6332 ने चारपाहिया वाहन मार्शल को जोरदार टक्कर मारी जिससे भीषण दुर्घटना घटित हुई। इस दुर्घटना मे लक्ष्मीनारायण निषाद वल्द सीटू निषाद की मौक़े पर ही मृत्यु हो गई, एवं 03 व्यक्ति मुनुदास बैरागी, गणेश्वर पटेल एवं सच्चिदानंद यादव को गंभीर हालत मे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज मे 112 के माध्यम से भर्ती कराया गया है, एवं अहीरा यादव,पलटन पटेल एवं मंत्री पटेल को प्राथमिक उपचार हेतु सारंगढ़ स्वास्थ्य केंद्र मे एडमिट कराया गया है।

कौशिक साहु, नागेंद्र बसंत की तत्परता से बची जान –
उक्त घटना बुधवार करीब रात्रि 10.30 से 10.40 के मध्य घटित हुई, घटना की जानकारी प्राप्त होते ही कौशिक साहू ने बिना देरी किए अपने साथियों के साथ तत्काल जाकर गाडी बंद कर बुद्धिमता का परिचय दिया वरना मार्शल कार मे आग लग सकती थी! धुंआ निकलना प्रारम्भ हो गया था। फिर कार मे फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए नागेंद्र बसंत ने तत्काल सब्बल एवं कटर लाकर दरवाजा को तोड़ा और अन्य ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला। दुःखद बात यह रही की लक्ष्मीनारण को नही बचाया जा सका लेकिन अन्य को सुरक्षित बाहर निकालकर मानवता का परिचय दिया।
सारंगढ़ पुलिस ने दिया संवेदनशीलता का परिचय –

जिम्मेदार नागरिकों ने तत्काल 112 को कॉल कर घटना की जानकारी दी साथ ही सारंगढ़ थाना प्रभारी विन्टन साहू को फोन के माध्यम से सूचना दी, जिसपर थाना प्रभारी ने तत्काल पेट्रोलिंग टीम को मौके वारदात पर भेजा एवं रात्रिकालीन ड्यूटी मे कार्यरत प्रभारी टीकाराम खटकर एवं टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजकर स्वयं के वाहन से मृतक की लाश को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ पहुंचाया एवं मृतक एवं घायलों के परिजनों को इत्तला किया। तत्पश्चात थाना प्रभारी और उनकी पुरी टीम ने स्वास्थ्य केंद्र जाकर घायलों की स्थिति का जायज़ा लिया जो वर्दीधारियों की संवेदनशीलता को दर्शाता है।

- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

