सारंगढ़: बाइक चोरों से सावधान! गोडम साप्ताहिक बाजार से बाईक पार, जूता चप्पल की दुकान लगाता था पीड़ित…
सारंगढ़। सारंगढ विकासखंड़ के ग्राम गोड़म में साप्ताहिक बाजार मे जूता चप्पल का दुकान लगाने वाले सिंघनपुर निवासी उत्तरा कुमार बारे का बाईक को अज्ञात चोरो ने पार कर दिया। हिरो पेशन प्रो बाईक के चोरी होने की घटना फिर से लगातार बढ़ रही है। सारंगढ कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है। अनुसार उत्तरा कुमार बारे ने बताया कि वह ग्राम सिंघनपुर का निवासी है तथा जुता चप्पल विक्रय करने का काम करता हे। दिनांक 18.05.23 को सुबह 07 बजे जूता चप्पल बिक्री करने के लिये घर से साप्ताहिक बाजार ग्राम गोडम गया था उसने अपने मो0सा0 हिरो पेशन प्रो सेल्फ क्र0 प्त्र1173252 को जयसिंह मेडिकल गोडम के सामने लांक कर जूता चप्पल बेचने बाजार गया था वापस आकर देखा तो मेरा मो0सा0 वहा पर नही था आसपास खोजबीन किया कोई पता नही चला कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।। उसने बताया कि उसका मोटर सायकल को दोपहर 12:05 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया है, जिसकी सीसी टीव्ही फूटेज जयसिंह मेडिकल में केप्चर हुआ है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
