गलत शक्तिशाली का नही बल्कि कमजोर सत्यवादी का साथ देते हैं श्री राम – उत्तरी जांगड़े कांग्रेस सरकार राम को आदर्श मानती है ना कि सिर्फ चुनावी मुद्दा – अरुण मालाकर जनपद स्तरीय रामायण प्रतियोगिता मे विधायक प्रतिनिधि नरेश चौहान के हाथों सम्मानित हुए कलाकार…छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण मानस कलाकारों मै उत्कृष्ट मंच प्रदान किया – विश्वनाथ बैरागी

Screenshot_20230516_184237_Gallery.jpg

सारंगढ़: सारंगढ़ जनपद मे आयोजित जनपद स्तरीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 मई को जनपद प्रांगण मे किया गया था, जिसमे जनपद स्तर के लगभग 45 टीमों ने भाग लिया। उपरोक्त रामायण प्रतियोगिता मे एक से बढ़कर एक गायन एवं प्रवचन से श्रोतागण मंत्रमुग्ध होकर संगीतमय राम कथा का श्रवण कर भाव विभोर हुवे। जनपद कर्मियों के अतिरिक्त आम जनमानस के साथ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने पंचायत परिसर पर मानो चार चांद लगा दिया।

प्रशस्ती पत्र एवं राशि से किया गया सम्मानित –

प्रतियोगिता मे पधारे सभी मानस मंडली को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया एवं प्रोत्साहन स्वरूप मंडली के खाते मे 5000 की प्रोत्साहन राशि भेजने की बात भी संचालक मंडल ने कही, जिसे सुनकर दूर दराज से आये कथा वाचकों के चेहरे मे चमक और गर्व के भाव छलकते साफ देखी जा सकती थी।

राम बलशाली नही बल्कि सत्य का देते हैँ साथ – उत्तरी जांगड़े

मानस गायन प्रतियोगिता मे विधायक उत्तरी जांगड़े मे जनमानस को सम्बोधित करते हुवे कहा की हमे भी श्री राम की तरह शक्तिशाली का नही बल्कि सच का साथ देना चाहिए। जिस तरह भगवान राम ने शक्तिशाली बाली का साथ ना देकर सुग्रीव का साथ दिया था। अगर राम चाहते तो बाली के साथ से कुछ पल मे ही रावण के चंगुल से माँ सीता को वापिस ला सकते थे किन्तु बाली गलत था उसने अपने भाई की पत्नी को अपहरण कर रखा था इसलिए भगवान ने बाली का साथ ना देकर सुग्रीव का साथ दिया, नतीजन बाली मारा गया।

कांग्रेस सरकार राम को आदर्श मानती है ना कि सिर्फ चुनावी मुद्दा – अरुण मालाकर

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मलाकार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भगवान राम को अपना आदर्श मानकर काम करती है ना कि सिर्फ चुनावी मुद्ददा। बिना नाम लिए श्री मालाकार ने कहा कुछ लोग श्री राम और हनुमान को सिर्फ चुनाव जितने तक ही याद करते हैँ लेकिन हमारी सरकार श्री राम और राम भक्तों के लिए जी जान से लगी है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण श्री राम पथ गमन है जो पूरे भारत मे सिर्फ भूपेश सरकार ने इस बावत सुध ली।

छत्तीसगढ़ सरकार की अनोखी पहल – विश्वनाथ बैरागी

कथावाचक विश्वनाथ बैरागी ने कहा की ऐसी प्रतियोगिता से ग्रामीण अंचल के कलाकारों को एक विशेष मंच मिल रहा है, साथ ही आम जनता तक यह संदेश भी पहुंच रहा है कि भूपेश सरकार भगवान श्री राम के सच्चे भक्त भी हैँ क्योंकि ऐसा सोच सिर्फ एक सच्चा भक्त ही सोच सकता है।

विधायक प्रतिनिधि नरेश चौहान ने कलाकारों को किया सम्मानित –

युवा जनपद सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश चौहान ने ग्रामीण मानस मंडली को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ सरकार वास्तव मे आम जनता की सरकार है जिस तरह गौ संरक्षण , चंदखुरी मे माँ कौशल्या धाम और अब रामायण प्रतियोगिता प्रदेश स्तर मे करवा रही है उससे आम जनता के घर तक सरकार की भक्त छवि का प्रभाव पड़ रहा है।

उक्त कार्यक्रम मे विधायक उत्तरी जांगड़े, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार, विधायक प्रतिनिधि गणपत जांगड़े, राजीव युवा मितान क्लब संयोजक महेंद्र गुप्ता, जनपद सीईओ अभिशेष बैनर्जी, विधायक प्रतिनिधि नरेश चौहान, विधायक प्रतिनिधि श्याम पटेल, संपादक संतोष चौहान, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप टंडन, पत्रकार समीप अनंत, मिथुन यादव, करारोपण अधिकारी श्री जायसवाल, निर्णायक मंडली सहित सैकड़ों की संख्या मे दर्शक गण मैजूद थे।

Recent Posts