छत्तीसगढ़ सरकार ने खत्म की कॉलेजो में प्रवेश लेने की उम्र सीमा तो 61 प्रतिशत बढ़ी बेटियों की संख्या…..

IMG-20220422-WA0007.jpg

छत्तीसगढ़ सरकार ने कालेज-विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने की अधिकतम आयुसीमा समाप्त की तो यहां विद्यार्थियों संख्या 48 प्रतिशत बढ़ गई। दिलचस्प यह है कि प्रदेश में उच्च शिक्षा तक पहुंचने वाली बेटियों की संख्या बेटों से 61 प्रतिशत अधिक हो गई है।

वर्ष 2018-19 में 91,982 छात्रों की तुलना में 1,34,391 छात्राओं ने कालेज में दाखिला लिया था। 2022-23 में छात्रों की संख्या 1,28,310 और छात्राओं की संख्या 2,06,829 हो गई है। छात्रों की तुलना में छात्राओं का संख्या 61 प्रतिशत अधिक है।

उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री उमेश् पटेल ने कहा कि महिलाएं शिक्षा को लेकर काफी जागरुक हैं। कालेजों में लड़कियों के प्रवेश लेने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उच्च शिक्षा में लड़कियों को प्रोत्साहन देने के लिए 26 कन्या महाविद्यालय का संचालन शुरू किया है। अन्य महाविद्यालय में सह-अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है।

15 से 19.2 पहुंची नामांकन दर

छत्तीसगढ़ में वर्ष 2018 में सकल नामांकन दर 15 प्रतिशत थी जो बढ़कर 19.2 प्रतिशत हो गई है। उत्तराखंड 45.7 प्रतिशत, केरल 43.2, चंडीगढ़, पुडुचेरी और दिल्ली में सबसे ज्यादा 66.1, 60.8 और 47.6 प्रतिशत है।

उच्च शिक्षा मंत्री ने मिशन मोड पर चलाया नैक अभियान

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल की पहल पर उच्च शिक्षा के विस्तार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के स्तर की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नैक के द्वारा निर्धारित विभिन्न् मापदण्डों के अनुरूप शैक्षणिक अधोसंरचना एवं अकादमिक स्तर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड पर नैक से संबद्धता प्राप्त करने काअभियान प्रारंभ किया गया है। उच्च शिक्षा की संचालक शारदा वर्मा ने लगातार कालेजों को इसके लिए प्रेरित किया। वर्तमान में नैक से मूल्याकिंत कालेजों की संख्या 192 पहुंची है।

अब इतने लोग ले रहे हैं प्रवेश

वर्ष 2018-19 में करीब दो लाख 26 हजार 373 छात्रों ने कालेज में प्रवेश लिया। यह संख्या वर्ष 2022-23 में 48 प्रतिशत बढ़कर तीन लाख 35 हजार 139 हो गई है। 2018-19 की तुलना में एक लाख आठ हजार 766 अधिक हैं। कालेज में पढ़ने वाले छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विगत चार वर्षों में कुल 33 और 76 अशासकीय महाविद्यालय की स्थापना की गई है। छत्तीसगढ़ में 285 सरकारी, 12 अनुदान प्राप्त और 252 निजी कालेज संचालित हैंं। नौ राजकीय व 15 निजी विश्वविद्यालय संचालित है।

उच्च शिक्षा के सचिव भुवनेश यादव ने कहा, हमने लगातार नए कालेज खोले, नए संकाय खोले, उम्र सीमा समाप्त की। इससे प्रदेश के कालेजों में दाखिले का प्रतिशत लगातार बढ़ता जा रहा है।

दाखिला प्रतिशत बढ़ने ये रहे प्रमुख कारण

– कालेजों में प्रवेश लेने की उम्र की सीमा समाप्त होने से सभी को पढ़ाई का मौका

– 33 नए कालेज खुलने से सीटों की संख्या बढ़ी, अवसर बढ़े

– विषयों के नए-नए संकाय प्रारंभ किए जा रहे हैं इससे सीटों की संख्या बढ़ी

रायगढ़ में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय की स्थापना

– 27 विषयों पर 1384 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया

– 1167 अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी

– ग्रंथपाल, क्रीड़ा अधिकारियों सहित पदों पर भर्तियां

फैक्ट फाइल

– 33 नए कालेजों की हुई चार वर्षों में स्थापना

– 48 प्रतिशत की हुई छात्र-छात्राओं की संख्या में वृद्धि

– 192 पहुंची मूल्यांकित कालेजों की संख्या

– 285 सरकारी और 252 निजी कालेज प्रदेश में

Recent Posts