रायगढ़:बंगुरसिया मार्ग पर हुये लूटपाट मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, गया जेल…

रायगढ़। 18 फरवरी की रात्रि बंगुरसिया मेन रोड़ पर सुनसान का फायदा उठाकर लूटपाट के नियत से गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले 04 आरोपियों को #चक्रधरनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा था । आरोपियों का एक साथी प्रकाश सेठ उर्फ आलोक घटना के बाद से फरार था जिसे आज मुखबिर सूचना पर ग्राम पतरापाली (पूर्व) से गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
लूटपाट की घटना को लेकर तमनार निवासी विनायक पटनायक द्वारा दिनांक 18.02.2023 की रात्रि थाना चक्रधरनगर में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि महाशिवरात्रि के दिन घर से सत्यनारायण धाम कोसमनारा रायगढ़ दर्शन करने अपने बड़े पिताजी विजय शंकर पटनायक के साथ अपनी वाहन XUV700 क्रमांक CG 13 AS 9002 में आये थे । बाबाधाम से दर्शन कर रात करीब 09:40 बजे बंगुरसिया रास्ते से तमनार लौट रहे थे कि पास बंगुरसिया रास्ते मेन रोड में गाड़ी के सामने मोटर सायकल से आ रहे 3 – 4 लड़के लूटपाट करने के नियत से गाड़ी के सामने का शीशा को पत्थर से मारे जिससे चोट आया और गाड़ी का शीशा टुट गया । उसी समय रायगढ तरफ से एक बोलेरो गाड़ी आयी जिस पर भी वे लड़के पत्थर मारे । तब बोलेरो गाडी में सवार एक व्यक्ति नीचे उतरा जो परिचित जुनवानी का मिनकेतन मालाकार था । मिनकेतन उन लड़कों को देखकर दो लड़कों को पहचान गया । तब वे लोग भागे, लूटपाट करने वाला ग्राम पतरापाली के कार्तिक राम राठिया, तोष राम यादव और उसके साथी थे । रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 394, 427, 34 आईपीसी का अपराध दर्ज कर चक्रधरनगर पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में दौरान दूसरे ही दिन चार आरोपी -(1) कार्तिक राठिया पिता स्वर्गीय मंगल राठिया 23 साल (2) तोष राम यादव पिता राजकुमार यादव 23 साल (3) दिनेश राठिया पिता गंगा राम राठिया उम्र 20 वर्ष तीनों निवासी पतरापाली पूर्व थाना चक्रधरनगर (4) राहुल यादव पिता चेतराम यादव 19 साल निवासी घुमाबहाल थाना चक्रधरनगर को गिरफ्तार कर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 3 मोटर सायकल जप्त कर रिमांड पर भेजा गया था । चारों आरोपियों ने उनके एक और साथी प्रकाश सेठ के साथ मिलकर अपराध कारित करना बताये थे ।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

