बिग ब्रेकिंग: रायगढ़ और सारंगढ़ के 10 स्कूलों का पीएम श्री में चयन, पीएम श्री स्कूलों में ये सुविधाएं….. स्मार्ट क्लास रूम, खेल सुविधाएं और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित मॉडल प्राइवेट पब्लिक स्कूल की तर्ज पर होंगे विकसित…

IMG-20230407-WA0022.jpg

केंद्र सरकार सरकारी प्राइमरी स्कूलों को मॉडल प्राइवेट पब्लिक स्कूल की तर्ज पर विकसित करने के लिए सारंगढ़ रायगढ़ जिले के 9 ब्लॉकों के 10 स्कूलों का चयन किया है, जिसे पीएम श्री स्कूल स्कीम में शामिल किया है। इस स्कीम के तहत स्कूलों का रिनोवेशन इसी साल करना है। इसके लिए केन्द्र सरकार की स्मार्ट क्लास से लेकर खेल सुविधाएं जुटाने जैसी कई सुविधाओं पर फोकस होगा। हालांकि इसमें कितने फंड मिलेंगे, यह तय नहीं हो सका है।

पीएम श्री स्कूल लिखना होगा: पीएम श्री योजना के क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू जो स्कूल चयनित होंगे, वहां स्कूलों के नाम के आगे पीएम श्री लगाना अनिवार्य होगा। इसमें बदलाव नहीं होगा। पीएम श्री स्कूलों में स्किल डेवलपमेंट पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। वर्तमान समय के अनुसार इन स्कूलों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। स्थानीय भाषा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस लिहाज से छत्तीसगढ़ी के लिए शिक्षक भी नियुक्त करने की बात कही जा रही है।

पीएम श्री स्कूलों में ये सुविधाएं

पीएमश्री स्कूल स्मार्ट स्कूल होंगे। इनमें नई शिक्षा नीति के तहत सीखने पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। 75 फीसदी केंद्र और 25 फीसदी राज्य सरकार के मापदंड पर स्कूल संचालित होंगे। पीएम श्री स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम, खेल सुविधाएं और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा। कंप्यूटर लैब, लैबोरेटरी, लाइब्रेरी और अन्य जगहों पर भी पढ़ने पढ़ाने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलाजी होगी। ये स्कूल पूरी तरह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुरूप होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल शिक्षक दिवस के मौके पर इसकी घोषणा की थी। प्रदेश के 28 जिलों में 211 स्कूल का चयन हुआ है।

इन स्कूलों का चयन किया

बरमकेला ब्लाक से प्राइमरी स्कूल केंदवाही, सरिया नगर पंचायत में शासकीय बालक स्कूल, तमनार में प्राइमरी स्कूल बरपाली, सारंगढ़ शासकीय प्राइमरी स्कूल हिर्री, रायगढ़ में कोयलंगा प्राइमरी स्कूल, पुसौर में बासनपाली, लैलूंगा में लोढ़ापानी, खरसिया में प्राइमरी स्कूल नागोई, घरघोड़ा में फगुरम, धरमजयगढ़ में नकना स्कूल को पीएमश्री माडल स्कूल बनाने के लिए लिया गया है।

चयन के लिए सख्त मापदंड

राजीव गांधी शिक्षा मिशन से जुड़े और पीएम श्री स्कूल काडिनेटर आलोक स्वर्णकार ने बताया कि पहले स्तर जिले में पीएमश्री के लिए 10 10 स्कूलों का चयन किया गया था, फिर राज्य स्तर पर 3 3 स्कूलों को चयनित किया गया है। फिर इसकी सूची को राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा था। वहां से फिर केन्द्र सरकार के माध्यम से एक एक स्कूलों का चयन हुआ है। उसकी सूची फिर जिला स्तर पर भेजी गई है। दरअसल पिछले साल सारंगढ़ जिला गठन होने के पहले इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, इसलिए बरमकेला और सारंगढ़ ब्लाक के स्कूलों को भी चयन किया गया है। हर ब्लाकों में जहां एक एक स्कूलों को लिया है, उसमें बरमकेला ब्लाक में दो स्कूलों का चयन हुआ है, क्योंकि वहां स्कूलों की स्थिति अच्छी थी। मापदंड काफी कड़े होने की वजह से चुनिंदा स्कूल का ही चयन हुआ है।

Recent Posts