मोटर सायकल चोरी के आरोपी को भेजी गई जेल

Screenshot_20230406_210649_Gallery.jpg

सारंगढ़:- लगातार क्षेत्र में हो रहे चोरी को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग एवं एसडीओपी स्नेहिल साहू से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के थाना प्रभारी श्री विन्टन साहू के द्वारा टीम गठित कर तस्दीक हेतु थाने से बल भेजकर रेड कार्यवाही कराया गया। ग्राम बेलादुला खराघाट रायगढ़ का दिलीप देवांगन पिता मुरली देवांगन उम्र 25 वर्ष के कब्जे से इलेक्ट्रानिक स्कुटी कमांक- सीजी 13एटी-4974 कीमती- 20,000 रू० को जप्त कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में प्र०आर०- संतोष मिरी, आरक्षक- पुरुषोत्तम राठौर, विक्कू ठाकुर सिटी कोतवाली सारंगढ़ की प्रमुख भूमिका रही।

Recent Posts