डिजिटल साइन करने महिला पटवारी ने मांगी रिश्वत,एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश….

इन दिनों राजधानी सहित प्रदेशभर में पटवारियों द्वारा बिना रिश्वत लेने की शिकायतें आम हो चुकी हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश की राजधानी में भी सामने आया है।
जिसकी शिकायत कलेक्टर तक पहुंच गई है। सोमवार को हुई जनचौपाल में एक किसान ने महिला पटवारी द्वारा डिजीटल साइन करने के एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत की है।
नईदुनिया ने जब इस मामले में ग्राम नक्टी के किसान चंदन साहू से बात की तो सामने आया कि पटवारी द्वारा उसकी कृषि भूमि का नकल निकालने के लिए आनलाइन डिजिटल साइन करने के नाम पर फीस के रूप में पैसों की डिमांड की। वहीं, आसपास के अन्य किसानों को भी इसी तरह से परेशान होना बताया और इसकी शिकायत कलेक्टर से की। जिस पर कलेक्टर ने इस मामले को जांच के लिए एसडीएम रायपुर को निर्देशित किया है। जिसकी एसडीएम ने जांच शुरू कर दी है।
दिसंबर में रजिस्ट्री, लेकिन ऋण पुस्तिका के लिए घुमाया
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने दिसंबर में जमीन खरीदी थी, लेकिन इसकी ऋण पुस्तिका के लिए कई महीनों तक घुमाया गया। वहीं, इस भूमि पर वह लोन लेना चाहता था, लेकिन हल्का पटवारी का डिजिटल साइन नहीं होने के कारण वह नकल नहीं निकाल पा रहा था। इसके लिए जब वह पटवारी से मिला, तो पहले तो उसने व्यस्त होने का बहाना बनाकर टाल दिया। इसके बाद उसने आकर शिकायत की।
पिता को पति, जाति को सामान्य, ऋण पुस्तिका भी नहीं
कलेक्टर से शिकायत होने के कुछ घंटे बाद ही महिला पटवारी ने किसान के आनलाइन बी-1 फार्म में आनन-फानन में हस्ताक्षर कर दिया, लेकिन इसमें कई गलतियां भी कर दी। किसान के पिता की जगह पति, किसान की जाति को ओबीसी की जगह सामान्य दर्शा दिया गया। वहीं, कालम 23 में ऋण पुस्तिका भी अंकित नहीं किया गया है।
पीड़ित किसान चंदन साहू महिला पटवारी का व्यवहार ठीक नहीं है। कार्यालय में भी बहुत कम बैठती है। डिजिडल साईन करने के लिए संपर्क किया, तो फीस के रूप में पैसों की मांग की। वहीं इस मामले में एसडीएम देवेंद्र पटेल मामले की शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है। सभी पक्षों से चर्चा करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025

