खाने में ये मछली खाकर महिला की मौत,ICU में जिंदगी की जंग लड़ रहा पति,ऐसे क्या हुआ….

n4864984261680528092960e1eff307708c357449390e07a00cd5476780cc41d9e55bb97656ecc1269a9f6b.jpg

कभी-कभार छोटी सी चीज भी कितनी भारी पड़ सकती है, इस बारे में लोग नहीं सोचते। ऐसा ही कुछ एक 83 साल की महिला और उसके 84 वर्षीय पति के साथ उस वक्त हुआ, जब महिला को तो अपनी जान गंवानी पड़ गई और उसका पति कोमा में चला गया।

ये दर्दनाक घटना उस वक्त घटी, जब इस कपल ने पिछले हफ्ते पफर मछली खाई। इस मछली को उन्होंने एक स्थानीय दुकानदार से खरीदा था, जिससे वे हमेशा ही मछली खरीदते आए थे। लेकिन इस कपल को क्या मालूम था कि एक मछली खाना उन्हें इतना भारी पड़ जाएगा। अब पफर मछली खाने का ये मामला सुर्खियों में बना हुआ है।

‘जैसे ही महिला ने खाई मछली…’

दक्षिणी मलेशिया में जोहोर के स्वास्थ्य और एकता समिति के अध्यक्ष ने आउटलेट को बताया कि पति और पत्नी ने इस जहरीली मछली का सेवन किया। उन्होंने इसे दोपहर के खाने में खाया। लिम सिउ गुआन नाम की महिला ने जैसे ही मछली खाई और इसे खाने के बाद वो कांपने लगी। महिला को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उसने सीने में दर्द की भी शिकायत की। ऐसे ही लक्षण कुछ समय के बाद महिला के पति को भी हुए।

मछली खाकर महिला की हुई मौत

दंपती को उनके बेटे ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। लेकिन कुछ ही देर बाद महिला को मृत घोषित कर दिया गया। लेकिन पति अभी भी जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई लड़ रहा है। महिला की मौत और उसके पति की हालत का कारण फूड पॉइजिनिंग बताया जा रहा है।

क्या बोले डॉक्टर्स?

कपल के रिश्तेदार ने स्टार को बताया कि मेरी हालत खराब हो गई थी। कुआलालंपुर निवासी ने कहा कि उस समय जो हुआ वो बहुत ही अजीब था। डॉक्टर्स ने कहा कि शख्स भले ही उस स्थिति से निकल भी जाए, लेकिन बुढ़ापे के चलते वो वापस पहले जैसा कभी नहीं हो सकता।

‘पापा ने दुकान से खरीदी थी फिश’

स्थानीय मीडिया का हवाला देते हुए न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया कि इस मछली में जहरीले पदार्थ होते हैं, जिसे खाने के बाद महिला की मौत हुई है। कपल की बेटी एनजी ऐ ली ने कहा कि उनके पिता 25 मार्च को पास की दुकान से पफर मछली खरीद कर लाए थे। इसके बाद दोनों ने दोपहर के खाने में वो मछली खाई। मछली खाते ही उनकी मां बुरी तरह से कांपने लगी और उनको सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी।

Recent Posts