सड़क किनारे एगरोल खा रहे दो युवकों को ट्रक ने कुचला, हुई मौत….

सड़क किनारे चाऊमीन ठेले में एगरोल खा रहे दो युवकों को बेलगाम ट्रक ने अपनी गिरफ्त में लेकर जान ले ली। यह हादसा जूटमिल थाना क्षेत्र के डूमरमुड़ा में हुआ। आरोपी वाहन चालक के फरार होने पर ग्रामीण नाराज दिखे।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के कबीर चौक से लगभग 8 किलोमीटर दूर ग्राम डूमरमुड़ा में रहते हुए ठेकेदार के मातहत टाइल्स लगवाने के काम करने वाला प्रफुल्ल यादव पिता स्व. इंद्रजीत यादव (35 वर्ष) रविवार रात तकरीबन 10 बजे गांव के चौक में अपने एक दोस्त के साथ मोटर सायकिल से गया और चाऊमीन ठेले के सामने अपनी गाड़ी खड़ी कर एगरोल खाते हुए दोनों युवक बातें कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इस दौरान अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक रफ्तार से आने वाली ट्रक डूमरमुड़ा चौक में ठेले के सामने खड़े दोनों युवकों को इस कदर अपनी चपेट में लेते हुए भाग निकला कि शरीर के बाहरी के अलावे अंदरूनी हिस्सों में गंभीर चोटें आते ही खून से लथपथ प्रफुल्ल तथा उसके दोस्त ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, मोटर सायकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क दुर्घटना में दो बेगुनाहों की दर्दनाक मौत से वहां सनसनी फैलने पर इसकी सूचना जूटमिल थाने में दी गई।
नवपदस्थ थाना प्रभारी रामकिंकर यादव ने सहायक उपनिरीक्षक इंगेश्वर यादव और टीम को मौके पर भेजा। पुलिस जब डूमरमुड़ा पहुंची तो वहां उत्तेजित लोग मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजा राशि की मांग को लेकर अड़ गए, लेकिन जब वर्दीधारियों ने उनको समझाया कि शासन के नियमानुसार मृतक के परिवार को 25-25 हजार की तात्कालिक सहायता राशि फि जाती है तो वे फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बहरहाल, देर रात मामला शांत होने पर पुलिस ने दोनों शवों को जिला चिकित्सालय भेजवाया, ताकि सोमवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा सके।
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025

