Dk कोचिंग संस्थान सारंगढ़ मे समर एवं क्रैश कोर्स प्रारंभ…. मैथ्स,साइंस,फिजिक्स,केमिस्ट्री, कॉमर्स की स्पेशल क्लासेस 03 अप्रैल से स्टार्ट…
सारंगढ़: नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ मे शिक्षा के क्षेत्र मे अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल रहा है। पहले जहाँ अभिभावक अपने बच्चों को क्रैस और समर कोर्स के लिए बड़े शहरों की ओर रुख कराते थे वहीं अब अपने शहर सारंगढ़ मे ही Dk coaching classes जैसे अच्छे कोचिंग सेंटर उपलब्ध हैँ जहाँ गर्मियों का पुरी तरह सदुपयोग कर छात्र छात्राएं समर एवं क्रैस कोर्स के अंतर्गत बोर्ड की तैयारी कर सकते हैँ ।
सोमवार 03 अप्रैल से कक्षाएं प्रारम्भ –

संस्थान से प्राप्त जानकारी के अनुसार सारंगढ़ मे अग्रेष भवन के समीप स्थित “Dk COACHING CLASSES ” मे 03 अप्रैल 2023 दिन सोमवार से समर और क्रैस कोर्स प्रारम्भ होने जा रही है। जिसमे 9 वीं 10 वीं के स्टूडेंट्स के लिए मैथ्स एवं साइंस की क्लासेस लगेगी। वाही 11 वीं एवं 12 वीं के स्टूडेंट्स के लिए फिजिक्स, मैथ्स,केमिस्ट्री एवं कॉमर्स की स्पेशल कक्षाएं लगेंगी।
सीटें सीमित हैँ अग्रीम पंजोयन हेतु विद्यार्थी 7898489433 एवं 9340923614 नंबर पर सम्पर्क कर पुरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैँ।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
