सारंगढ़:: चुलमाटी कार्यक्रम से घर वापिस आ रहे युवक को 5 लोगों ने गाली गलौच कर की मार-पीट…

IMG-20230330-WA0018.jpg

सारंगढ़। सारंगढ़ के केड़ार थाना के पठारीपाली गांव में एक युवक की 5 अन्य लोगो ने मिलकर जमकर पिटाई कर दिया जिससे पिडित युवक घायल हो गया। मारपीट की इस घटना की शिकायत पर केड़ार पुलिस ने आरोपी राजेश सिदार, समीर सिदार, लक्ष्मण दास, प्रकाश सिदार एवं अन्य के खिलाफ धारा 294,323,34,506 ,341 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया हे। इस संबंध में विकास साहू पिता गेंदलाल साहू ने बताया कि वह ग्राम पठारीपाली में रहता है तथा खेती किसानी का काम करता है ।

29.03.2023 के रात्री करीबन 12.30 बजे के बीच मेरा भाई संजय साहू के शादी में चुलमाटी खनने के बाद विकास साहू अ
मोटर सायकल में अपने घर आ रहा था कि प्रायमरी स्कुल के पास लक्ष्मण दास ने विकास को अचानक रोका और राजेश सिदार, समीर सिदार, लक्ष्मण दास,प्रकाश सिदार एवं अन्य ने गंदी गंदी गालियां एवं जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का व डण्डा से पिटाई करते हुए विकास के सिर में हमला किये मारपीट करने से विकास के सिर में चोट आया,बांये हाथ के हथेली के उपर,बांये हाथ की कोहनी,दांहिने हाथ के हथेली के उपर व शरीर में चोट आया घटना के समय मुरलीधर,दिपक,हिरामणी ने बीच बचाव किया हे। इस हमले और मारपीट की शिकायत केड़ार थाना में पिड़ित विकास साहू ने किया जिस पर केड़ार थाना मे आरोपी राजेश सिदार, समीर सिदार, लक्ष्मण दास, प्रकाश सिदार एवं अन्य के खिलाफ धारा 294,323,34,506,341 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Recent Posts