मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत युवाओं को मिलेता है 10 लाख तक का लोन,जाने क्या है पात्रता,कैसे करे आवेदन….

बिहार की नीतीश सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है। ऐसी ही एक योजना मुख्यमंत्री उद्यमी योजना है। इसके तहत युवाओं को उद्योग शुरू करने के लिए 10 लाख तक का लोन दिया जाता है।
इस योजना उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है।
इस योजना के तहत 48 तरह के उद्योग युवा स्थापित कर सकते हैं। जिसमें बेकरी, मसाला उत्पादन, पापड़ उत्पादन, फर्नीचर, प्लास्टिक सामग्री, ब्यूटी पार्लर, मार्बल, कृषि यंत्र सामाग्री, वायरिंग और कंप्यूटर हार्डवेयर समेत अन्य शामिल हैं। आज की स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं।
पात्रता
आवेदनकर्ता बिहार का स्थायी निवासी हो।
उसकी उम्र 18 साल से 50 साल के बीच हो।
आवेदनकर्ता 12वीं पास, या आईटीआई, पॉलटेक्निक डिप्लोमा के समकक्ष होना चाहिए।
आवेदनकर्ता अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अति पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखता हो।
जरूरी कागजात
आवेदनकर्ता का निवास प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
पैन कार्ड
10 और 12वीं की मार्कशीट
पासपोर्ट साइज फोटो
जाति प्रमाण पत्र
हस्ताक्षर का नमूना
केसिंल चेक
करंट बैंक अकाउंट डिटेल
कैसे करें आवेदन
इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले ऑफिसिअल वेबसाइट https://udyami.bihar.gov.in/ पर जाएं।
यहां पंजीकरण का विकल्प दिखेंगा।
यहां आधार नंबर डालकर लॉगिन कर लें।
इसके बाद एक पेज खुलकर आएगा। जिसे सावधानीपूर्वक भर दें।
यहां ओटीपी भरने के सत्यापित करें पर क्लिक कर दें।
ऐसे में आपकी मेल आईडी पर एक लॉगिन और पासवर्ड आएगा।
अब लॉगिन वाले विकल्प में में आकर पासवर्ड डाल दें।
इस पर आपका आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा।
इसके बाद मांगी गई बाकी की जानकारी भर सेव कर दें।
दूसरे चरण में एजुकेशन डिटेल भरना होगा।
वहीं तीसरे चरण में परिवारिक विवरण पूछा जाएगा इसे सावधानी पूर्वक भरकर सेव कर दें।
चौथे चरण में संगठन का विवरण भरना होगा।
पांचवे चरण में परियोजना से जुड़े विवरण देना होगा।
छवें पर वित्त की जानकारी भरें।
सातवें में आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें।
इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

