सारंगढ़ में श्रीरामनवमी भव्य रूप से मनाने श्रीराम सेवा समिति का गठन…. अग्रसेन भवन में हुई प्रारंभिक बैठक, 100 से अधिक युवाओ की रही मौजदूगी….

IMG-20230305-WA0044.jpg

सारंगढ़। सारंगढ़ शहर मे इस बार श्रीरामनवमी का पर्व धूमधाम ओर गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जायेगा। भव्य शोभायात्रा के साथ पूरे अंचल को श्रीराम के भक्ति से सराबोर करने का बीड़ा इस बार युवाओ ने उठाया हे। सारंगढ़ शहर मे श्रीरामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाने और भव्य शोभायात्रा निकालने के लिये आज स्थानीय अग्रसेन भवन में युवाओं का बैठक का आयोजन किया गया था। लगभग 100 से अधिक की संख्या में हर वर्ग के युवाओं ने इस बैठक मे उपस्थित प्रदान किया तथा भव्य शोभायात्रा ओर अन्य आयोजन को लेकर अपने विचार व्यक्त किया। गेरराजनितिक रूप से आयोजित होने वाल इस आयोजन को लेकर श्रीराम सेवा समिति का गठन भी सर्वसम्मति से किया गया। आने वाले दिनो मे इस आयोजन को लकर विस्तारित बेठक किया जायेगा। आज के बेठक में लगभग 100 से अधिक युवा उपस्थित रहे।

Recent Posts