पोस्ट ऑफिस की स्कीम पूरी तरह जोखिम होने, मैच्योरिटी भी मिलेंगे 24 लाख हो रुपये,पढ़िए पुरी जानकारी…..

अगर आप जोखिम रहित निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपकी खोज पूरी कर देगी. क्योंकि पोस्ट ऑफिस की स्कीम पूरी तरह जोखिम रहित होने के साथ किफायती भी होती है. आपको बता दें कि रेकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम से जुड़ने के बाद आप मैच्योरिटी पर 24 लाख तक का मोटा फंड बना सकते हैं.
जिसमें आप मासिक आधार पर 5 साल तक निवेश कर सकते हैं मैच्योर होने के बार जरूरत पड़ने पर आगे 5 साल के लिए बढ़ा भी सकते हैं. आइये जानते हैं स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी.
कैसे खोलें अकाउंट?
आपको बता दें कि आरडी स्कीम के तहत निवेशक सिर्फ 100 रुपए से भी खाता खुलवाकर निवेश शुरू कर सकता है. जानकारी के मुताबिक आरडी स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं रखी है. जितना ज्यादा निवेश आपका होगा. उतना ही मोटा मुनाफा मैच्योरिटी पर आपको होगा. पोस्ट ऑफिस में RD पर अभी 5.8 प्रतिशत की सालाना ब्याज मिलता है. जिसमें ब्याज की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर की जाती है. ब्याज की दर 2023 में बढ़ाई भी जा सकती है. हालांकि ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है..
ये कैलकुलेशन
अगर निवेशक स्कीम से जुड़ने के बाद प्रतिमाह 15000 रुपए 5 साल तक निवेश करता है. साथ ही पांच साल बाद अकाउंट को एक्सटेंड भी करता है. तो आपको 120 महीने बाद यानी मैच्योरिटी पर 24 लाख 39 हजार 714 रुपये मिलेंगे. यदि आपका निवेश प्रतिमाह ज्यादा होगा तो उसी के आधार पर कैल्कुलेट किया जाएगा. यानि जितना ज्यादा निवेश होगा उतना ही निवेशक को फायदा मिलेगा.
स्कीम की विशेषता
Post Office की आरडी स्कीम में खाता खुलवाने की कोई लिमिट नहीं है. यानि एक व्यक्ति 1 से ज्यादा खाते भी स्कीम के तहत खुलवा सकता है. वहीं स्कीम की खास बात ये भी है कि इसमें अधिकतम 3 लोगों के साथ ज्वाइंट RD अकांउट भी खुलवाया जा सकता है. वहीं माइनर के लिए गार्जियन अकाउंट खुलवा सकते हैं. साथ ही RD अकाउंट पर 12 किस्त जमा करने के बाद अकाउंट में जमा रकम का 50 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है. लोन की रकम को एकमुश्त या प्रतिमाह ईएमआई के रूप में भी जमा किया जा सकता है.
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

