मोमोज खाने गई थी नाबालिग,बाजार से अगवा कर किया सामुहिक दुष्कर्म….

n46747889216752540929194f5c0714c229a7d06bd15bb8f9bee348169ea14adb1188c6dbcd3cb339eed8b3.jpg

मंगलवार की शाम मुंगेर जिले के तारापुर अनुमंडल में घर से मोमोज खाने निकली एक नाबालिग लड़की के साथ 4 लड़कों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. मामला तारापुर थाना क्षेत्र इलाके का है.

वारदात की जानकारी देते हुए तारापुर डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम तारापुर इलाके से छात्रा के परिजनों ने छात्रा के गायब होने की सूचना दी थी. आवेदन में परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी थी कि मैट्रिक की परीक्षा समाप्त होने के बाद बच्ची घर आई थी. बच्ची को मोमोज खाना पसंद है तो वो बाजार जाकर मोमोज खाना चाहती थी. परिजनों ने उसे बाजार जाने की अनुमती दे दी. जिसके बाद वह घर से शाम में बाजार मोमोज खाने निकली देर रात तक नहीं लौटी.

मोमोज खाने गई बच्ची के साथ गैंगरेप

परिजनों ने बच्ची की बहुत तलाश की. कई लोगों से उसकी जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन किसी से कुछ भी पता नहीं चला. परिजन देर रात तक बच्ची की तलाश में लगे रहे. थक हार कर उन्होंने पुलिस थाने का दरवाया खटखटाया पुलिस को मामले की जानकारी दी.

सुनसान इलाके में मिली लड़की

गुमशुदगी का मामला दर्ज कराने संबंधित आवेदन में बच्ची के परिजनों ने तारापुर थाने को जानकारी दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की बच्ची की तलाश के लिए टीम निकल गई. पुलिस ने सुनसान इलाके में एक लड़की मिली. पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.

बाजार से अगवाकर आरोपियों ने किया गैंगरेप

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी बच्ची ने बताया कि मोमोज खाने जाते समय चार लड़कों ने पकड़कर मोटरसाइकिल पर बिठाया सुनसान इलाके ले गए. अंधेरे में चारों ने बारी बारी से दुष्कर्म किया वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए. तारापुर के डीएसपी पंकज सिंह ने कहा कि एक नाबालिग छात्रा के साथ चार युवकों द्वारा गैंगरेप करने की बात सामने आई है. परिजनों के आवेदन के आलोक में नामजद अभियुक्तों में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अन्य फरार अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह बहुत ही घृणित कार्य है. पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है. सभी पर स्पीडी ट्रायल चलाकर पास्को एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर सजा दिलवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त चादर एक मोटरसाइकिल अभियुक्तों का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.

Recent Posts