बिग ब्रेकिंग: बरमकेला अंचल मे मोटरसायकल चोरी कर धूम मचाने वाला शातिर चोर पकड़ाया….

बरमकेला। बरमकेला क्षेत्र से लगातार हो रहे चोरी के मामला का पर्दाफाश तो बरमकेला पुलिस नही कर पाई किन्तु बसना पुलिस ने चोरी के मोटर सायकल बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहे दो आरापी को पकड़ने मे सफलता प्राप्त किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इंदिरा चोक वार्ड क्रमांक 11 में रहने वाला आरोपी मनीष श्रीवास के निवास में चोरी की 6 मोटर सायकल बरामद हुई है। बसना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बरमकेला अंचल में बाईक चोरी करके उसे नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 11 इंदिरा चौक के पास अपने निवास मे बड़े आराम से आरोपी मनीष श्रीवास घर पर रख रहा था और 100 मीटर दूरी पर स्थित पुलिस थाना के अमले को इसका पता भी नही चला। बरमकेला पुलिस की मुखबीर तंत्र भी मोटर सायकल चोरी के मामलों को लेकर फेल साबित हुई। मिली जानकारी के अनुसार बसना पुलिस को दिनांक 19.02.2023 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक नीले रंग के बिना नंबर एचएफ डिलक्स मोटर सायकल में बंसुला चौक के पास आया है ओर बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ बंसुला चौक पहुंचकर मुखबीर द्वारा बताये बिना नंबर नीले रंग के एचएफ डिलक्स मोटर सायकल का पता किया। तो बंसुला चौक सड़क किनारे उक्त मोटर सायकल में एक व्यक्ति बैठे दिखा तथा एक व्यक्ति मोटर सायकल के पास खड़े दिखा उक्त दोनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़े और मोटर सायकल में बैठे व्यक्ति को नाम पता पूछने पर अपना नाम मनीष श्रीवास पिता दीनानाथ श्रीवास उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड नं. 11 इंदिरा चौक बरमकेला थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ छ0ग0 तथा दूसरा व्यक्ति अपना नाम सीताराम सेन पिता बुधराम सेन उप्र 23 वर्ष साकिन काकाभांठा थाना पिथौरा जिला महासमुंद छ0ग0 का रहने वाला बताया एवं पास में रखे माटर सायकल बिना नंबर नीले रंग के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी का मोटर सायकल होना बताया तथा दोनां से पूछताछ कर ममोरेण्डम कथन लेने पर दोनां मिलकर अलग अलग जगहां से करीब 08 नग मोटर सायकल चारी कबूल किये। आरापी मनीष श्रीवास के निशानदही पर उनके घर से अलग अलग कपनी के 06 नग मोटर सायकल एवं आरापी सीताराम सेन के घर से दा नग मोटर सायकल कुल 08 नग मोटर सायकल कीमती करीब 1,60,000/ रूपये जप्त कर चोरी की माकूल संदह पर धारा 41(1+4) जा0फौ0 379 भादवि कायम कर विवचना में लिया गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राब एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री अभिषक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, प्रधान आरक्षक माधों यादव, आरक्षक नरेश बरिहा, हरिशंकर साहू, सूरज निराला, सिरती भाई, बिरेन्द्र साहू , नरेन्द्र प्रधान, विद्याधर साव द्वारा की गई।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

