शर्मनाक: चॉकलेट दिलाने के बहाने 6 साल की मासूम को ले गया जंगल,रेप के बाद उतारा मौत के घाट….

n459882594167318100752656871286e0d01bfda34b9fb774d24425281533fe10f0689a66e4acb882349198.jpg

दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में एक नर पिशाच ने छह साल की बच्ची का अपहरण किया और फिर रेप करने के बाद उसकी हत्याकर दी. मामला 12 जनवरी का है.

अगले दिन पुलिस ने लड़की का शव बरामद किया, वहीं मामले की जांच करते हुए शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पूरी वारदात का खुलासा किया है. आरोपी मासूम बच्ची को चाकलेट देने के बहाने फुसलाकर जंगल में ले गया था, जहां उसने रेप किया और बाद में लड़की का शव उठाकर एक पूर्व क्रिकेटर के फार्म हाउस के पास नाले में फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

परिजनों ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि 12 जनवरी को छह साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई. जानकारी होने पर उसकी खूब तलाश कराई गई, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने भी तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कराई. सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. इसी दौरान एक कैमरे में बच्ची किसी आदमी के साथ जाती नजर आई. पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान कर हिरासत में लिया और पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी ने बच्ची की हत्या कर दी है. इस संबंध में बच्ची के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और हत्या की रिपोर्ट दी है. पुलिस ने इन सभी धाराओं के साथ पॉक्सो अधिनियम में केस दर्ज किया है.

नशेड़ी है आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी नशेड़ी है और आए दिन नशे की हालत में इधर उधर पड़ा रहता है. आरोपी पीड़ित परिवार का जानकार है और उसका परिवार के पास खूब आना जाना था. यही वजह है कि जब आरोपी ने बच्ची को चाकलेट का लालच दिया तो वह बिना किसी विरोध के उसके साथ चली गई. पुलिस को मिले सीसीटीवी कैमरे में भी बच्ची बड़े सहज भाव से आरोपी के साथ जाती नजर आ रही है.

आरोपी की निशानदेही पर बरामद हुआ शव

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बच्ची की हत्या के बाद शव को पूर्व क्रिकेटर के फार्म हाउस के पास फेंक दिया है. आरोपी के इस कबूलनामे पर पुलिस ने शनिवार को आरोपी को मौके पर ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर नाले से शव बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मेडिकल बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम

पुलिस ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने अपहरण, रेप और हत्या की तहरीर दी है. ऐसे में पुलिस ने सफदरजंग अस्पताल में बच्ची का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है. अभी तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद मामले की जांच आगे बढ़ाई जा सकेगी. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर संबंधित धारा भी मुकदमे में बढ़ा ली जाएगी.

Recent Posts