चाकू पकड़कर घूम रहे बदमाश युवक को पकड़ने गई पुलिस पर चाकू से हमला….

IMG-20210806-WA0008-1.jpg

रायपुर/छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से दिनदहाड़े चाकू बाजी की मामला सामने आई है, जहां चाकू पकड़कर घूम रहे बदमाश युवक को पकड़ने गई पुलिस पर युवक ने हमला कर दिया है । मामला राजधानी के गोल बाजार इलाके की बताई जा रही है, जिसके पश्चात घायल आरक्षक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार आकाश नामक युवक और उसका एक दोस्त पीयूष चाकू लेकर घूम रहे थे जिसकी सूचना डायल 112 को दी गई थी , डायल 112 गोल बाजार इलाके में पहुंचते ही आकाश और उसके साथी भागने लगे, भागने के दौरान पुलिसकर्मी ने उसे दौड़ाकर पकड़ा पकड़ने की वक्त आकाश ने आरक्षक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया ।

हमले करने के बाद भी बहादुर आरक्षक ने दोनों युवकों को पकड़कर थाना ले आया । आरक्षक का नाम कुलदीप बताया जा रहा है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है तो वहीं अपराधियों के खिलाफ भादवि 302, 307 के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड पर भेज दिया गया है।

Recent Posts