मदरसे में बच्ची से दुष्कर्म,इमाम गिरफ्तार,धमकी दी थी- मेरे पास जीन्न है, किसी को बताया तो मरवा दुंगा….

n45132739416708940670141b051946094aa7a83be3fc777c730087436443a95ea2e683882fb7f04c1c7258.jpg

झारखंड के एक मदरसे में हैरान करने वाली वारदात हुई है। झारखंड के सिमडेगा जिले के एक मदरसे में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में इमाम को गिरफ्तार किया गया है।

बच्ची जब रविवार को मदरसे में पढ़ने गई थी तब इमाम ने बाकी बच्चों की छुट्टी कर दी। आरोपी इमाम लड़की को मदरसे में ही बने अपने कमरे में ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने बच्ची से यह घटना किसी को नहीं बताने की धमकी दी थी।

झारखंड के सिमडेगा जिले के एक मदरसे में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में इमाम को गिरफ्तार किया गया है। कोलेबीरा पुलिस थाने के प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि यह घटना रविवार को उस समय हुई जब लड़की उर्दू पढ़ने के लिए मदरसे में गई थी। 43 वर्षीय इमाम ने अन्य विद्यार्थियों को घर भेज दिया और लड़की को मदरसे में अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने कहा कि दुष्कर्म के बाद, उसने लड़की को कथित तौर पर धमकी दी और कहा कि यदि तुम इस बारे में किसी से कुछ बताओगी तो मारी जाओगी। मेरे पास एक जिन्न है, जिससे मैं तुम्हारे मां-बाप को भी मरवा दूंगा। लड़की रोते हुए घर लौटी और अपने माता-पिता को इस घटना के बारे में बताया, जिन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसने कहा कि इमाम ने दो महीने पहले भी कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया था, लेकिन पुलिस के मुताबिक वह डर के मारे उन्हें नहीं बता सकी।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। मामले की छानबीन जारी है।

बताया जाता है कि घटना के बाद बच्ची को लेकर परिवार और अंजुमन कमेटी के सदस्य थाने पहुंच गए और शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर जब पुलिस सक्रिय हुई तब आरोपी कोलेबिरा से भागकर लोहरदगा के कुड़ू पहुंच गया था। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे धर दबोचा। आरोपी छोटे छोटे बच्चों को अलग से भी पढ़ने के लिए बुलाता था। बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सिमडेगा भेजा गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस वारदात को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है।

Recent Posts