सारंगढ़

सारंगढ़: 7 दिवसीय अखंड सामाजिक रामायण का ग्राम चाटीपाली मे होगा आयोजन…..07 अक्टूबर से होगा स्थापना और 14 अक्टूबर को होगा पूर्णाहुति….

सारंगढ़: सांस्कृतिक नगरी सारंगढ़ मे भजन, कीर्तन, भागवत कथा, रामायण, पाला इत्यादि का आये दिन आयोजन होना भगवान के प्रति अटूट श्रद्धा और भक्ति का प्रतिक है। सारंगढ़ से महज 11 किलोमीटर दूरी स्थित ग्राम चांटी पाली मे विगत 9 वर्षो से भक्तिमय अखंड रामायण यज्ञ का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी दशम वर्ष होगा जब गाँव मे मर्यादा पुरुषोत्तम की जीवन गाथा का संगीतमय रसपान किया जाएगा।
विदित हो यह आयोजन ग्राम पंचायत के समस्त हिन्दु समाज द्वारा सार्वजनिक रूप किया जाता है, जिसमे दूर दराज से ख्यातिप्राप्त मानस गायक, अर्थिक, वादकों की उपस्थिति से कथा श्रवण कराया जाता है। इस वर्ष इस कार्यक्रम का शुभारंभ 07 अक्टूबर से होगा और 14 अक्टूबर को पूर्णाहुति की जाएगी जिसमे सभी गायक मंडली और श्रोतागण की उपस्थिति प्रार्थनीय है।

मुख्य अतिथि – श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े(उपाध्यक्ष आ.जा.वी. प्रा. छग)

विशेष सहयोगी-

श्रीमती अनिका बिनोद भारद्वाज(सभापति जिला पंचायत रायगढ़)
श्रीमती नीतू शिव टंडन(सरपंच ग्राम पंचायत चांटीपाली)

सदस्य गण- मुरलीधर साहू, रामपाल साहू, भीराम साहू , अमित, रामप्यारी, नंदकुमार ,चैतराम साहू ,टूकाराम, तास राम , तलेश राम, धनाराम,विशंभर, कन्हैया, जगत ,संतराम, अंतराम, हीरालाल, श्रीराम ,तेजराम, भोजराम, होरीलाल ,बोधीराम ,प्रेमलाल, तोष राम, कला राम, जय लाल, कुमार ,बलराम, संतोष, काशीराम ,ठंड कुमार, बाबूलाल ,हुलेश, जागेश्वर, तोष राम ,नगीना दास ,जीतराम, प्रेमलाल ,शोभित राम, बुधराम ,चीतराम, ओमप्रकाश ,दिलाराम ,मनहरण ,चक्रधर, रामेश्वर, कुमार, बोध राम ,खोज राम, योगेश, झम्मन, नकुल ,बैजनाथ रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *