दलित व्यक्ति को कथित रूप से जबरन धर्मांतरण करा कर उसे इस्लाम अपनाने किया मजबूर ! पहले मारा- पीटा फिर खतना कर खिलाया बीफ, जबरन कराया धर्मांतरण…!

IMG-20220927-WA0000.jpg

इन दिनों धर्मांतरण के मामले बढ़ते जा रहे है। लेकिन कर्नाटक में जबरदस्ती धर्मांतरण का मामला सामने आया है। दरअसल, कर्नाटक के हुबली में एक दलित व्यक्ति को कथित रूप से जबरन धर्मांतरण करा कर उसे इस्लाम अपनाने पर मजबूर करने का मामला सामने आया। यहां दलित के साथ पहले तो जबरदस्ती की गई और उसपर धर्मांतरण करने का दबाव बनाया गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में 12 लोगों के विरूद्ध में मामला दर्ज कर लिया है।

खतना कर खिलाया बीफ

प्रदेश के मांड्या निवासी गंगाधर ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ लोगों ने उसका नाम बदलकर मोहम्मद सलमान रख गया। इसके साथ ही कथित तौर पर उसका खतना कर दिया गया और उसे उसकी इच्छा के खिलाफ उसे ‘बीफ’ खाने के लिए बाध्य किए जाने का आरोप लगाया गया है। इसके साथ-साथ दलित व्यक्ति पर तीन हिंदुओ का धर्मांतरण कराने का भी दबाव डाला गया था। उसके अनुसार मई में वह मांड्या के मड्डूर तालुक के कोप्पा के अत्तावर रहमान के संपर्क में आया।

बीफ खाने से मना करने पर की मारपीट

पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया कि रहमान उसे बेंगलुरु में कथित रूप से बनाशंकरी मस्जिद ले गया और वहां अजीज साब नामक एक अन्य आरोपी उसे इस्लाम का पाठ पढ़ाने लगा। पुलिस ने कहा कि बेंगलुरु में उसे कई मस्जिदों में ले जाया गया और बाद में उसका खतना कर दिया गया और उसे ‘बीफ’ खाने को बाध्य किया गया। शिकायत के अनुसार जब गंगाधर ने बीफ खाने से मना किया तब उसके साथ मारपीट की गई।

आरोपियों ने कई मस्जिदों में घुमाया

पुलिस के मुताबिक आरोपी उसे तिरुपति और उसके आसपास की मस्जिदों में भी ले गए जहां उन्होंने उसे कुरान सीखने और इस्लामिक तरीके से नमाज पढ़ने का तौर तरीका बतलाया। पुलिस का कहना है कि एक दिन आरोपियों ने उसे कम से कम तीन हिंदुओं को मुसलमान बनाने का लक्ष्य दिया, उन्होंने उन्हें पिस्तौल दिया और उसका फोटो खींच लिया। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Recent Posts