मनचले से परेशान महिला ने की आत्महत्या….

n4248990481663829973242a23d861ca28c8e154437c6a5271fecba6f64357a64cb1ad6c25343e6a7827f26.jpg

दस सितंबर को भी आरोपी ने की थी फायरिंग, पुलिस ने नहीं की थी आरोपियों की गिरफ्तारी मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन के मोहल्ला जनकपुरी में मनचलों से परेशान और मंगलवार को मोबाइल फोन पर पति और सास की हत्या की धमकी दिए जाने से आहत महिला पूजा पत्नी दीपक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
परिजनों का आरोप है कि मुख्य आरोपी सोनू और उसके साथियों ने गत दस सितंबर को पूजा के मायके काजीखेड़ा में उसके घर पर फायरिंग की थी, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी थाना तितावी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की, जिससे आरोपियों के हौसले बढ़ गए थे और उन्होंने मंगलवार रात सोनू ने मोबाइल पर गाली गलौज की और उसके पति व सास को जान से मारने की धमकी दी थी।
परिजनों ने बताया कि कांधला के गांव नाला निवासी सोनू की काजीखेड़ा में रहने वाली अपनी बुआ के पास आता रहता था और शादी से पहले से ही पूजा को परेशान कर रहा था। शादी के बाद भी सोनू काजीखेडा निवासी विजयपाल और सिसौली निवासी राहुल के साथ मिलकर उसे परेशान करता था।
फायरिंग के मामले में पुलिस कार्रवाई
मुजफ्फरनगर। मुख्य आरोपी सोनू और उसके साथियों ने गत दस सितंबर को काजीखेड़ा में पूजा के मायके काजीखेड़ा में फायरिंग की थी। परिजनों का आरोप है कि इस मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और आरोपी लगातार धमकियां दे रहे थे। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होंगी तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

पूजा थाना तितावी के गांव काजीखेडा निवासी सुभाष की बेटी थी और उसकी शादी गत 23 अप्रैल को जनकपुरी निवासी दीपक से हुई थी। मुख्य आरोपी सोनू की बुआ भी काजीखेड़ा में रहती है। वह अपनी बुआ के पास आता जाता रहता था। इस दौरान वह पूजा को परेशान करता था। इसके चलते परिजनों ने पूजा की शादी कर दी। इसके बाद भी सोनू और उसके दो साथी पूजा को परेशान कर रहे थे।
मंगलवार रात में भी सोनू ने मोबाइल पर फोन कर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। पूजा की सास को भी धमकी दी। बुधवार सुबह परिवार के सभी लोग काम के सिलसिले में चले गए और पूजा घर पर अकेली रह गई। इसी दौरान पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद घर पहुंचे दीपक ने पूजा को फंदे पर लटके देखा। सूचना देने पर थाना सिविल लाइन पुलिस व सीओ सिटी कुलदीप कुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि सोनू निवासी नाला, थाना कांधला, जिला शामली, विजयपाल निवासी काजीखेड़ा और राहुल निवासी सिसौली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कचहरी में प्रार्थना पत्र तैयार करा रहे थे परिजन, पूजा ने दी दी जान
मृतका की मां रोशन देवी ने बताया कि सोनू ने मंगलवार को पूजा व दीपक को धमकी दी थी। तितावी पुलिस ने फायरिंग के मुकदमे में कार्रवाई नहीं की। वह सभी एसएसपी से शिकायत करने कचहरी में प्रार्थना पत्र तैयार करा रहे थे, तभी उन्हें आत्महत्या की सूचना मिली थी।

Recent Posts