कार्तिक आर्यन के साथ आशिकी 3 में नजर आ सकती हैं साउथ की ये सुपरस्टार,जाने नाम…

n4238711281663556413250fcc5fc3fcd292fa2d24152d4185af2dfb05e148926342e3aec305c6b677f140c.jpg

इन दिनों बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन लगातार तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं। वो इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में बीजी हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म आशिकी 3 Aashiqui 3) का ऐलान किया गया।

आशिकी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म को लेकर अभी से ही बज बनना शुरू हो चुका है। ऐसे में कई एक्ट्रेसेस इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हैं। वही इस फिल्म की लीड भूमिका निभाने के लिए कई एक्ट्रेस के नाम भी सामने आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समय इस फिल्म के लिए बॉलीवुड की नहीं बल्कि इस साऊथ एक्ट्रेस की डिमांड ज़्यादा है।

इन एक्ट्रेसेस के नाम आये थे सामने

कार्तिक आर्यन की आशिकी 3 भी इंडस्ट्री में इन दिनों हॉट टॉपिक है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट लीड एक्ट्रेस के नाम को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो चुकी हैं। अब तक इस फिल्म की मुख्य भूमिका के लिए दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और कृति सेनॉन जैसे बड़ी एक्ट्रेसेस का नाम सामने आ चूका है। लेकिन अब खबर आ रही यही कि इस फिल्म की हीरोइन ये साऊथ की एक्ट्रेस हो सकती हैं।

रश्मिका मंदना बन सकती हैं आशिकी गर्ल

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण, कृति सेनॉन या श्रद्धा कपूर नहीं, बल्कि मेकर्स इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट रश्मिका मंदाना को कास्ट कर सकते हैं। इंडस्ट्री के गलियारों से निकल कर सामने आ रही चर्चाओं के मुताबिक इस फिल्म के लिए अब दौड़ में सबसे आगे रश्मिका मंदाना का नाम चल रहा है। वैसे अब देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम का खुलासा कब तक होता है। बता दें कि रश्मिका मंदाना और कार्तिक आर्यन हाल ही में एक प्रोजेक्ट की वजह से साथ में स्पॉट भी हुए थे। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।

Recent Posts