सारंगढ़ पुलिस ने 7 दिनों के भीतर डिग्री कॉलेज ग्राउंड मे ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाई, शोशल मीडिया से स्टार्ट हुई प्रेम कहानी और अवैध संबंध का निकला बेहद खतरनाक अंजाम…

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। सारंगढ़ पुलिस ने 14 अगस्त की रात सारंगढ़ मे मिली अज्ञात महिला की लाश की शीनाख़्त कर हत्यारे कर गिरेबान तक भी पहुंच चुकी है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला की पहचान कमलेश्वरी कटवार पति डिगेश्वर कटवार के रूप में हुई है। जो खरौद से शादी होकर अड़भार गई थी। 13 अगस्त को मृतिका घर से अपने शोशल मिडोया के प्रेमी संदीप उर्फ़ अंशु पिता- सीताराम आदित्य उम्र 24 वर्ष ग्राम किकीरदा के साथ निकली थी। लड़का दिल्फेंक किस्म का था जो 4 मोबाइल सीम रखा था जो अपने प्रेमजाल मे दर्जनों लड़कियों को फंसा रखा था उसने शोसल मीडिया फेसबुक व्हटसअप के जरिए मृतिका कमलेश्वरी जिसे हत्यारा प्रेमी स्वीटी कहता था उसको भी फांस रखा था। अंशु के प्रेमजाल और बातों मे आकर विवाहित महिला 22 जून को भी एक बार घर से भाग गई थी।

जिसके लिए लड़का बाइक पकडकर मृतिका के ससुराल अडभार से भगा रायपुर ले गया था। पति के बार बार फोन करने पर बच्चे के इलाज़ हेतु रायपुर आना बताई थी। लड़के ने युवती को शक्ति मे किसी ढाबा के पास छोड़ दिया जिसे उसका पति और चाचा ससुर वापिस घर ले आये थे।इस दौरान मृतिका और प्रेमी अंशु की बातचीत मोबाइल द्वारा जारी था। रक्षाबंधन के दूसरे दिन लड़का मालखारौदा पहुंच गया।इसी दौरान विवाहित महिला के पति ने महिला को फटकार लगाई की शादीशुदा होने के बाद और मना करने के बाद भी उसी लड़के से क्यों बात करती हो तब गुस्से मे बच्चे को लेकर उसका पति अपने जीजा घर चला गया।


युवती तो इसी मौके के तलाश मे थी उसने अपने आशिक भी मायके खरोद बुलाई और उसके साथ दुबारा नौ दो ग्यारह हो गयी। मायके से युवती को बिठाकर युवक सारंगढ़ ले आया। सारंगढ़ लड़के का परिचित स्थान है सूत्रों की माने तो यही हत्यारा सारंगढ़ मे भी कुछ लड़कियों के जिंदगी से साथ खिलवाड़ कर चुका है।

युवती लड़के को साथ रखने और शादी करने का दवाब बनाने लगी इस बिच दोनो मे झड़प भी हुवी। लड़की ने गुस्से मे युवक को थप्पड़ जड़ दिए तो तिलमिलाए युवक ने गुस्से मे सब्जी बाँधने के रब्बड़ से युवती का गला घोंठ दिया एक हाथ से रस्सी हाथ मे रस्सी को दूसरे छोर से पैर से कसकर पकड़कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
टी आई सीताराम ध्रुव की झलक सबसे अलग –
जब से श्री सीताराम ध्रुव सारंगढ़ मे पदस्त हुवे हैँ अपने शांत नेचर और एक्टिव कार्यकर्ता के तौर पे प्रशिद्ध हुवे हैँ। कम बोलकर अधिक काम करना उनकी खूबी है। अज्ञात महिला की लाश को शीनाख़्त कर महज हप्ते भर मे आरोपी तक पहुंच कर मामले को सुलझाना अपने आप मे सारंगढ़ पुलिस की काबिलियत को दर्शा रही है।
सारंगढ़ के लोकप्रिय एसडीओपी प्रभात पटेल के अनुसार
इस संबंध में एसडीओपी प्रभात कुमार पटेल ने बताया कि विगत 14 अगस्त को सारंगढ़ के खेल मैदान में पीले रंग का सलवार सूट पहनी एक नवविवाहिता की लाश बरामद हुई। मुंह से जीभ बाहर निकालने वाली मृतिका के बाएं हाथ की कलाई पर स्टार का टैटू बना था। छानबीन के दौरान वह जांजगीर चाम्पा के खरौद की निकली, जिसकी ससुराल अड़भार थी। मृतिका की पहचान होते ही पुलिस ने जांच पड़ताल तेज की तो खुलासा हुआ कि मृतिका एक मासूम बच्चे की मां होने के बावजूद पति के रहते अपने महबूब के साथ रहने की ख्वाहिश रखती थी। तकरीबन 4 महीने पहले फेसबुक के जरिए महिला का सम्पर्क मूलतः चाम्पा के बिर्रा के पास ग्राम किकिर्दा निवासी अंशु उर्फ संदीप आदित्य पिता सीताराम ( 24 वर्ष ) से हुई जो राजधानी रायपुर के रावल इंटरप्राइजेज लिमिटेड नामक के कंपनी में हाईड्रा ऑपरेटर का काम करता था। सोशल मीडिया से हुई दोस्ती प्यार में बदलने पर महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ जिंदगी गुजरने के सपने देखने लगी। यही नहीं, दोनों की मुलाकात के बाद तो महिला अपनी छोटी बहन को यह तक कहती कि वह अंशु को जीजा कहते हुए सम्बोधित किया करे। महिला अपने ससुराल छोड़कर अंशु को ओडिशा ले जाकर बीवी की तरह रखने की जिद करती, पर प्रेमी टालमटोल करता। फिर वह प्रेमी के साथ रायपुर में रहने की जिद करने लगी। घटना के एक रोज पहले अंशु अपनी शादीशुदा प्रेमिका को मोटर सायकिल से लेकर सारंगढ़ गया। केजी कालेज के खेल मैदान में सुनसान जगह पर दोनों बैठे थे तभी महिला अपने प्रेमी को हमेशा के लिए साथ रखने पर अड़ गई। इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद होने पर महिला ने प्रेमी के गाल में 2 थप्पड़ तक रसीद कर दिया। फिर क्या, गुस्से से बौखलाए अंशु ने आव देखा न ताव और अपने टमाटर विक्रेता पिता द्वारा बाईक में बांधे गए स्क्रैचिबल रस्सी को निकालते हुए प्रेमिका के गले मे कस दिया। वारदात के दौरान अंशु रस्सी को हाथ से खींचता रहा तो पैर से भी दबाए रखा। नतीजतन, श्वांसनली में अवरोध होने पर महिला अधमरी हालत में छटपटाने लगी तो तरस आने पर अंशु ने फंदे को ढीला करते हुए उसे पानी भी पिलाया। इसके बाद भी वह नहीं बची तो हत्या को खुदकुशी का रूप देने की कवायद में शव को अंशु ने बिजली खम्भे में लटकाया और वापस अपने गांव होते हुए रायपुर चला गया। ऐसे में ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सारंगढ पुलिस ने राजफाश कर रायपुर से आरोपी अंशु को हिरासत में ले लिया है।


- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

