शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध….प्रेग्नेंट होने पर शादी से किया इंकार…..

images-27.jpeg

रायगढ़। कापू थाना क्षेत्र से महिला के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए जाने और प्रेग्नेंट होने पर शादी से इंकार कर देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत कापू थाने में दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती की शादी 5 वर्ष पूर्व हुई थी। ससुराल पक्ष के द्वारा युवती को छोड़ देने के बाद वह अपने मायके में आकर रह रही थी। जीवन यापन करने के लिए वह आस-पास के गांव में मकान निर्माण व अन्य कार्यों में रेजा का काम करने जाती थी। इसी बीच मकान निर्माण कार्य में मिस्त्री का काम करने वाले युवक रामेश्वर राठिया निवासी गोढ़ी खुर्द उम्र 24 वर्ष से पहचान हुई।

कुछ दिनों बाद देखते ही देखते दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया और दोनों ने 1 मार्च 2020 को शारीरिक संबंध बनाये जिसके बाद युवती अभी 9 माह की गर्भवती हो गई है। गर्भवती होने के बाद युवती ने जब युवक को शादी के लिए बोली तो वह शादी करने से इनकार कर दिया। कापू पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में जुट गई है।

Recent Posts