सारंगढ़ टीआई अमित शुक्ला ने दिया चेतावनी..सारंगढ क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही…

IMG-20210702-WA0090.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। अपने कार्यशैली से बदमाशों के बीच खौफ का पर्याय बन चुके सारंगढ के नवपदस्त थानेदार अमित शुक्ला ने नशे के सौदागरों के लिए फरमान जारी किया है उन्होंने साफ कर दिया है कि सारंगढ क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी करने वालो की खैर नही ।
गौरतलब है कि डमरुआ से वार्ता में उन्होंने कहा की सारंगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर लगाम लगाने अभियान चलाया जाएगा ।इसके अलावा उन्होंने खास मैसेजे डमरुआ के माध्यम से जुआरियों को दिया है कहा है कि जुआ एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई को सारंगढ में जड़ से खत्म करने पुलिस की पैनी नजर होगी।उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर के आने के आसार है और ऐसे में लोगो को कोरोना से बचाव सम्बन्धी प्रशासन के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन कराने जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा ।जिसके लिए सारंगढ पुलिस पूरी सजगता के साथ कार्य करेगी ।

Recent Posts