दोस्ती के रिस्ते को किया दागदार: युवक ने दोस्त की पत्नी को बनाया हवस का शिकार, सिर दर्द का बहाना बनाया फिर…
जबलपुर- जबलपुर में दुष्कर्म के मामले लगातार बढते जा रहे है। शहर के हनुमानताल के मक्का नगर में एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें एक दोस्त ने अपने दोस्त की पत्नी के साथ ही बलात्कार कर दिया और दोस्ती पर कलंक लगा दिया। आरोपी ने सबसे पहले तो सिर दर्द का बहाना बनाकर दोस्त के घर में गया और अपने दोस्त की पत्नी को अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती उसके साथ रेप किया। जब पीडिता ने शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया। पूरी घटना की जानकारी पीडिता ने अपने पति को दी जिसके पति के साथ पीडिता थाने पहुंची। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सिर दर्द का बहाना बनाकर घर में घुसा
पीडिता ने बताया कि उसके पति किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे जिसके बाद उनका दोस्त घर आया और सिर दर्द का बहाना बनाकर लेट गया। इसके बाद वह पीडिता से अश्लिील बातें करने लगा,जब पीडिता ने आरोपी की बातों का विरोध किया तो उसने जबरदस्ती उसके साथ रेप किया और शोर मचाने पर भाग गया
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
