अंत्योदय/आदिवासी स्वरोजगार योजना के लिये आवेदन आमंत्रित..आदिवासी युवाओं के लिए सुनहरा अवसर…

1-8.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने एवं स्वरोजगार से जोडऩे हेतु छ.ग.शासन द्वारा अंत्योदय/आदिवासी स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है। इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ कार्यालय कलेक्टर जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, रायगढ़ कक्ष क्रमांक 94 में संपर्क कर सकते है। आवेदन पत्र की फोटोकापी, आवेदन में कांट-छाट, ओव्हर राईटिंग इत्यादि स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के प्रभारी कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि योजना में व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु अधिकतम एक लाख रुपये ऋण दिया जा सकता है एवं अधिकतम रुपये 10 हजार रुपये अनुदान राशि दी जाती है। वर्ष 2021-22 के लिये रायगढ़ जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों से योजना में आवेदन पत्र मंगाये गये है। आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 50 वर्ष से अधिक न हो। आवेदक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो, जाति प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा मान्य होगा। आवेदक की आय ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होने पर 40,500 रुपये एवं शहरी क्षेत्र का निवासी होने पर आय 51,500 रुपये से अधिक नहीं होना चाहिये। आय प्रमाण-पत्र (सरपंच एवं पटवारी द्वारा संयुक्त रूप से जारी प्रमाण-पत्र) मान्य होगा। आवेदक का गरीबी रेखा सर्वे सूची में एवं राशन कार्ड में नाम होना चाहिये। आवेदक को आधार कार्ड की छायाप्रति, पूर्व में किसी योजना में लाभ नहीं लिया हो उसका शपथ पत्र देना होगा।

Recent Posts