राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए 11 अप्रैल से रायगढ़ जिले में राजस्व पखवाड़ा, 14 अप्रैल को विशेष ग्राम सभा…

रायगढ़, कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में जिले में लंबित राजस्व प्रकरणों के तेजी से निराकरण के लिए 11 अप्रैल से जिले के प्रत्येक पटवारी हल्के वाले पंचायतों में राजस्व पखवाड़ा तथा 14 अप्रैल को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राजस्व से जुड़े नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, ऋण पुस्तिका वितरण, व्यपवर्तन (डायवर्सन), किसान किताब वितरण से जुड़े प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने इसके लिए सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारियों सहित पूरे राजस्व अमले को निर्देश दिए हैं। राजस्व विभाग द्वारा जिले के सभी पटवारी हल्का वाले पंचायतों में पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। जिसके माध्यम से ग्रामीण अपनी समस्याओं पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। सभी प्रकार की राजस्व प्रकरण के निराकरण के लिए राजस्व पखवाड़ा व विशेष ग्राम सभा में राजस्व से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

