बाजे गाजे जयकारा के साथ हिन्दू नववर्ष की सरस्वती शिशु मंदिर करनौद से निकली शोभायात्रा

IMG-20220402-WA0053.jpg

बम्हनीडीह- शनिवार को हिंदू नव वर्ष की खुशी में जयकारा व बाजे गाजे के साथ सरस्वती शिशु मंदिर करनौद एवं भाजपा मंडल के कार्यकर्ता द्वारा भव्य शोभायात्रा का निकाली गई, जिसे पूरे गांव के लोग खुशी से रंगा रहा, इस शोभायात्रा में डीजे के साथ निकाला गया इस यात्रा में लगभग 400 लोग शामिल हुए, जय कारा के साथ शोभायात्रा की विशालता देखते ही बनी रही शोभायात्रा , शोभायात्रा में सरस्वती शिशु मंदिर करनौद के आचार्य जी एवं दीदी जी एवं भाजपा के कार्यकर्ता के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण से निकालकर ठाकुर देव मंदिर से देवांगन मुहल्ला बस स्टैंड गॉर्डन चौक होते हुए जलतारे मुहल्ला से निकलकर पंचमुखी चौक होते हुए बजरंग बली मंदिर श्री राम जानकी मंदिर में आरती कराकर फिर से सरस्वती शिशु मंदिर करनौद में पहुंचे , इस शोभायात्रा में शामिल युवा बच्चे एवं आचार्य जी दीदी में धार्मिक संगठन की उत्साह देखने को मिली रास्ते भर में जय श्री राम की जय घोष के साथ आस्था की अलग पहचान रही जैसे जैसे शोभायात्रा आगे बढ़ा वैसे वैसे लोगों का उत्साह भी बढता गया और लोग भी जूडते गए जिसमें अपनी इस शोभायात्रा में लोग काफी हर्षित होकर गाते झूमते हुए आगे बढ़े, इस अवसर पर काफी लोग शामिल हुए, हिंदू नव वर्ष की खुशी में पूरा गांव स्वागत द्वार सजा रहा सभी और भगवा रंग के बच्चे साथी नव वर्ष की खुशियां सजति रही इससे सभी ओर भक्ति का माहौल बना रहा है, इस शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया साथ-साथ सभी को प्रसाद वितरण किया गया चौक चौराहों पर स्टारल लगाकर की बाजे एवं पानी की व्यवस्था की गई, इस शोभायात्रा मुख्य रूप से आचर्य जी दुर्गा प्रसाद डडसेना ,राजेश पटेल,राजेशकुमार दुबे,घन्नू डडसेना मण्डल अध्यक्ष भजपा युवा मोर्चा, गजाधर श्रीवास ,शिवचरण यादव,टीकाराम यादव,रामेश्वर कुम्हार, कौशल विश्वकर्मा, दिपांशु पटेल,नवधा यादव,थानुराम यादव,मनोज पटेल,मोनिका आदित्य,अनुशुईया यादव,सुलोचना देवांगन, पूर्णिमा यादव,एवं सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे और ग्राम के भक्त गण उपस्थित थे,

Recent Posts