जिले का आदतन बदमाश कपिल सोलंकी गिरफ्तार,पुलिस से बचने हो गया था फरार….

Screenshot_2021-06-12-09-25-36-87.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़ :- थाना कोतवाली अन्तर्गत बड़े रामपुर में रहने वाले सीताराम चौहान के दुकान में मामूली विवाद को लेकर अपने साथियों के साथ झगड़ा मारपीट करने वाले आरोपी कपिल सोलंकी को कोतवाली पुलिस गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजी है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 23-11-2020 के सुबह संदीप नेताम उर्फ साकाल, संदीप का जीजा, चाहत शुक्ला, कपिल सोलंकी और उसके साथी सीताराम चौहान के दुकान में कुछ सामान लेने आये जिन्हें सीताराम सामान नहीं है बोला इतने में सभी लड़के सीताराम से झगड़ा विवाद कर घर घुसकर सीताराम, उसके बेटे मनीष चौहान से राड, डंडा से मारपीट किये थे, थाना कोतवाली में रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपक्र 916/2020 धारा 294,506,323,452,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दरम्यान आहत मनीष चौहान के मेडिकल रिपोर्ट पर प्रकरण में धारा 325 IPC जोड़ी गई व आरोपी संदीप नेताम उर्फ सकाल, राजेश सिदार को दिनांक 09/01/2021 को गिरफ्तार कर दिनांक 08/03/2021 को चालान न्यायालय पेश किया गया है । प्रकरण के आरोपी चाहत शुक्ला उर्फ आदित्य शुक्ल पिता स्वर्गीय अरुण शुक्ला उम्र 20 साल निवासी रेलवे कॉलोनी काली निकेतन मंदिर के पास रायगढ़ को दिनांक 03/04/2021 को गिरफ्तार कर पूरक चालान न्यायालय पेश किया गया । प्रकरण का आरोपी कपिल सोलंकी फरार था ।

फरार आरोपी कपिल सोलंकी आदतन मारपीट का आदी होने की शिकायत पर थाना प्रभारी कोतवाली मनीष नागर अपने स्टाफ एवं मुखबिर को आरोपी पतासाजी में लगाये थे, आज मुखबीर सूचना पर स्टाफ द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी कपिल सोलंकी अपने दोस्त चाहत शुक्ला, संदीप नेताम उर्फ सकाल के साथ हंडी चौकी के पास मारपीट में भी शामिल था जिस संबंध में कोतवाली थाने में 467/2020 धारा 294,506,323,34 भादवि+ 25,27 आर्म्स एक्ट भी कायम है । आरोपी कपिल सोलंकी पिता जयराम सोलंकी उम्र 30 वर्ष निवासी गुजराती पारा रायगढ़ हाल मुकाम डिपो रोड बैकुंठपुर यूनिवर्सल के बगल में रायगढ़ थाना कोतवाली रायगढ़ के पास से मारपीट में प्रयुक्त का डंडा जप्त कर रिमांड पर भेजा गया है, शीघ्र कोतवाली पुलिस दोनों अपराधों में पूरक चालान पेश करेगी । आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में टीआई मनीष नागर, प्रधान आरक्षक शंकर क्षत्रिय, महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर आरक्षक संजीव पटेल की सक्रिय भूमिका रही ।

Recent Posts