थाना प्रभारी विवेक पाटले के आते ही सारंगढ़ थाना टॉप गियर मोड पर…8 साल की गुमसुदा बच्ची को मिनटों में मिलाया परिवार से….
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। एक कहावत जगज़ाहिर है कि अकेला चना झाड़ नही फोड़ सकता..! लेकिन दूजा बात भी उतना ही यथार्थ है कि एक नेतृत्व ही समाज की दशा और दिशा बदलने काफ़ी होता है, और दूजा कहावत थाना प्रभारी विवेक पाटले पर सटीक बैठती है। जिनके प्रभार सम्हालते ही सारंगढ़ में सामुदायिक पुलिसिंग और पुलिस की छवि में जो सुधार हुवा है वो अद्वितीय है। थाना प्रभारी विवेक पाटले के आते ही सारंगढ़ थाने के सभी स्टॉफ में मानो जोश और जुनून उफान पर है। जिस तरह हनुमान को उसकी खोई शक्ति जामवंत ने याद दिलाकर समुद्र पार कराया था उसी तरह अभी सारंगढ़ थाने के पुलिसकर्मियों की स्थिति अवगत हो रही है। चाहे संवेदनशील समझे जिसने वाले सारँगढ़ नगरपालिका चुनाव को शांति ढंग से पूर्ण कराने की बात हो, या दंगाइयों को काबू करने की बात, सट्टे जुवे में अंकुश या शराब व रेत तस्करों में ख़ौफ़ अब सारंगढ़ में कोई टेढ़ी खीर नही है। ताजातरीन मामला आज 8 वर्षीय बच्ची की गुमसुदगी की है। आज सारंगढ़ में शोशल प्लेट फार्म पर 1 मैसेज वायरल हुवी थी जिसमे कहा गया था कि वरिष्ठ पत्रकार राजेश यादव की 8 साल की नाबालिक भतीजी शाम चार बजे से लापता हो गई है। जिसकी पता साजी परिवार जनों के द्वारा की जा रही है । पत्रकार राजेश यादव ने बताया कि उनकी नाबालिक भतीजी रोज की तरह आज भी ट्यूशन से घर आकर घूमने निकली थी और फिर देर शाम होने के बाद भी घर नही आई ।जिससे घर वाले बहुत परेशान हो गए और उसकी खोज बिन की जा रही है । उनके द्वारा बताया गया कि इसकी सूचना सारंगढ़ पुलिस को भी दिया गया है ।
राजेश यादव ने अपील किया था कि जिस किसी सज्जन को इसके बारे कोई जानकारी होने पर उनसे सम्पर्क करें।

विवेक पाटले के निर्देश पर तत्काल सारंगढ़ पुलिस ने बच्ची को अभिभावकों तक पहुंचाया-
जैसे ही 8 वर्षीय बच्ची की गुमसुदगी की खबर विवेक पाटले के कानों में पड़ी अपने सभी स्टाफ़ को किसी भी हालत में बच्ची की पतासाजगी करने हेतु भेज दिया। फिर क्या था पुलिस टीम ने अपने मजबूत मुखबिरी तंत्र से मिनटों में बच्ची को उनके अभिभावक को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि बच्ची बिना बताये अपने दोस्त के घर कार्यक्रम में चली गयी थी। बहरहाल सारंगढ़ पुलिस की मुस्तैदी के सभी कायल हो रहे है और सारंगढ़ पुलिसिंग की वाहवाही शहर के चौक-चौराहों पर हो रही है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
