रायगढ/रॉक गार्डन के ऊपर जंगल मे मिला शव, मृतक सुसाइड नोट…घरघोड़ा क्षेत्र में, पानी में डूबने से युवक की मौत ! जांच में जुटी पुलिस…

IMG-20220219-WA0102-780x470.jpg

रायगढ/जिले में कल खरसिया व घरघोड़ा थाना क्षेत्र में दो लोगों की लाश मिली है। खरसिया पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है। घरघोड़ा पुलिस ने बताया है कि मृतक मिर्गी बीमारी से ग्रसित था, अचानक मिर्गी के झटके आने से वह पानी में डूब गय, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है।

खरसिया थाना क्षेत्र का मामला

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खरसिया रॉक गार्डन के अंदर एक बाइक खड़ी थी परंतु आसपास कोई नहीं था। रॉक गार्डन में घुसने से पहले पर्ची काटा जाता है वही पर्ची काटने वाले लोगों के द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास तलाशी ली। इसी दौरान रॉक गार्डन के ऊपर जंगल में एक शव दिखाई दिया। पुलिस द्वारा मृतक की पहचान मंगलू राम साहू, पिता महत्तर लाल साहू निवासी ग्राम चरौदा थाना मालखरौदा डभरा के रूप में की गई है। जो कल घर से निकला था।

मौके से मिला खाली थैला, कीटनाशक का डिब्बा व सुसाइड नोट

खरसिया थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार कल सूचना मिलने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची और तलाशी लेते हुए जब जंगल की ओर गई, तब उन्हें मृतक के शरीर के पास ही एक खाली थैला व कीटनाशक का डिब्बा मिला। कीटनाशक का डिब्बा मिलने से यह आशंका जताई जा रही है कि मृतक कीटनाशक पीकर आत्महत्या को गले लगाया हो। मृतक बगल में उल्टी भी किया है। मौके से मिले सुसाइड नोट से मामला साफ हो गया है। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह बीमारी से परेशान होकर अपनी जान दे रहा है।

घरघोड़ा थाना क्षेत्र का मामला

घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल कोसमघाट गांव निवासी का गांव समीप तुर्री पानी नाला में एक 25 वर्षीय युवक की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक देव कुमार राठिया कल सुबह दिशा मैदान के लिए नाला की ओर गया था। नाले की ओर जाने के बाद वह घर नहीं लौटा। घर नहीं आने के कारण परिजन नाले की ओर गए। तब उन्हें मृतक का शव पानी के ऊपर तैरता हुआ मिला। बताया जा रहा है कि मृतक मिर्गी बीमारी से पीड़ित था। आशंका जताई जा रही है कि मृतक जब पानी के नजदीक गया होगा, तभी उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया होगा, जिससे वह खुद को संभाल नहीं पाया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई होगी।

Recent Posts