शिक्षा के योद्धा के स्वरूप में शिक्षक उमेश दुबे सम्मानित
जितेन्द्र तिवारी
बिर्रा जांजगीर-चांपा-एडयूटर ऐप का परिवार देश के 23 राज्यों से 28,000 से अधिक शिक्षकों का बना है।एडयूटर ऐप का उद्देश्य विश्व के सभी अध्यापकों और छात्रों का एक मजबूत रिश्ता बनाकर विश्व के हरेक बच्चे तक क्वालिटी शिक्षण पहुंचे ऐसे विजन को साकार करने के लिए समर्पित है।एडयूटर ऐप द्वारा शिक्षक उमेश कुमार दुबे शा पू मा शा सेमरिया विकास खंड-बम्हनीडीह जांजगीर-चांपा छग को कोरोना काल के प्रथम/द्वितीय चक्र में पीएलसी प्रभारी सेमरिया का दायित्व निर्वहन करते हुए बीआरसी श्री एच के बेहार जी के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में समीक्षा सह प्रशिक्षण पढाई तुहर दुवार के अंतर्गत आनलाइन प्रश्नोत्तरी मंच क्विज प्रतियोगिता अनेक पंचायतों में जाकर ऑनलाइन ऑफलाइन का क्लास प्रारंभ कराने कोविड 19 गाईड लाईन का पालन करने जन-जागरूकता अभियान जन समुदाय के बीच में अपनी बात रखने के कारण शिक्षा विभाग द्वारा कई बार सीजी स्कूल डाट इन व न्यूज़ मिडिया कॉर्नर पोर्टल पर प्रथम स्थान हासिल प्रदान करने के साथ राज्य बेबीनार शिक्षा के गोठ चर्चा प्रपत्र ग्लोबल कार्यशाला शिक्षा में नए नए विचारों और माध्यमों का प्रायोजन करके छात्रों में ज्ञान की ज्योति जलाई रखने उत्कृष्ट कार्य करने अदभुत शिक्षण कार्य (सेल्फी विथ सक्सेस) शिक्षा के प्रति समझ तत्परता छात्रों में शैक्षिक विकास के लिए विशेष प्रयास (आनलाइन और आफलाइन)का बेहतरीन उपयोग करके छात्रों के बीच शिक्षा की लौ को रोशन रखने शिक्षकों को मोटिवेशन के लिए निरंतर प्रयास करने कोविड 19 महामारी ने पूरे विश्व के शैक्षिक क्षेत्रों को बहुत नुकसान पहुंचाया है। ऐसे कठिन समय पर कोविड 19 के गाईड लाईन का पालन करते हुए पालकों के बीच जाकर शिक्षा के प्रति छात्रों को आनलाइन आफलाइन के माध्यम से शिक्षा मिलता रहे इस अभिनव कार्य व्यक्तिव एक कर्मठ और समर्पित शिक्षक के रूप में कार्य करने के लिए एडयूटर ऐप द्वारा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया
शिक्षा के योद्धा (EduWarrior) सम्मान पत्र से सम्मानित शिक्षक उमेश कुमार दुबे को जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी बाघ द्विवेदी डीएमसी श्री राजकुमार तिवारी व बीआरसी एच के बेहार बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे शिक्षा परिवार के लिए बेहद गर्व की बात है।साथ ही सभी शुभचिंतकों ने बधाई संप्रेषित की है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
