सारंगढ़:-डम्फर और बाइक में जोरदार टक्कर,एक महिला की दर्दनाक मौत बेटे की हालत गंभीर और पति घायल…..

IMG-20220112-WA0102-780x470.jpg

रायगढ़। रायगढ़ जिले के सारंगढ़ थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत टिमरलगा में अनियंत्रित हाईवा वाहन से लगभग सुबह के 11 बजे के आस पास दर्दनाक दुर्घटना हो गया जिसको तत्काल सारंगढ़ अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया जहाँ रास्ते में ही एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं बाइक सवार लोगों को ग्राम पंचायत छोटे खौरा के आश्रित गांव भवंरादादर का बताया जा रहा है। जो की इलाज के लिए रायगढ़ डाक्टर के पास जा रहे थे।वहीं मामले की पुलिस जाँच में जुटी हुई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम पुनीबाई बरेट पति गोविंद बरेट बेटा मनीराम बरेट अपने माता जी के साथ रायगढ़ से इलाज करवा कर वहां से आ रहा था ।

अपने बाइक में उसी बीच टिमरलगा में जबरदस्त दुर्घटना हो गया जिससे मनीराम की माता जी को एक्सीडेंट के दौरान बहुत गंभीर चोट आई जिसको 108 के द्वारा सारंगढ़ इलाज के लिए ले गया सारंगढ़ हॉस्पिटल में उनका इलाज नहीं हो पाया उसी वजह से उनको रायगढ़ रेफर किया गया उसी दौरान मनीराम माता जी का निधन हो गया तथा वहीं मनीराम बरेट की स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं रायगढ़ से रायपुर रेफर किया गया है।

Recent Posts