राजधानी में कोरोना का रिकॉर्ड तोड ब्लास्ट….रात इतने नए मरीज मिले

images-2021-12-23T093539.963.jpeg

रायपुर। रायपुर जिले में आज भी कोरोना के आंकड़े हजार के पार रहे। कुल 1185 पाजिटिव मरीज मिले हैं। 8349 टेस्ट हुए हैं। 55 हास्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं वहीं कोरोना व अन्य बीमारियों के चलते तीन लोगों की मौत भी हुई है। आज जिले में पाजिटिविटी दर 14.19 तक पहुंच गई है। सुरक्षा के लिए मास्क,सेनेटाइजर व दूरियां आवश्यक हैं।

Recent Posts