रायगढ़: आबकारी विभाग ने 663 मामलों में 2450 लीटर की शराब जप्त…

रायगढ़, धरमजयगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की लगातार शिकायत मिलने पर सहायक आयुक्त आबकारी ने अपने विभागीय अमले को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। आबकारी टीम ने वहां जाकर कार्यवाही की तो सुमित्रा सारथी के घर की तलाशी में 21 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद हुई। आरोपी 2 लीटर बोतलों में भरकर शराब बेचती थी। सारंगढ़ क्षेत्र में कोसीर के पास लेन्ध्रा गांव वासियों द्वारा अवैध शराब बिक्री की सूचना पर मिलने कार्यवाही के दौरान लेन्ध्रा के सुरीत सतनामी को एक जरकिन में शराब बेचने के लिए रखे हुए पाया। इसी प्रकार सालर चौकी कनकबीरा के सूरदास मानिकपुरी को भी 2 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया। उक्त आरोपियों के विरूद्ध सारंगढ़ न्यायालय में चालन पेश किया गया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के अब तक 663 मामले दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालयीन कार्यवाही की गई है। इन प्रकरणों में कुल 2450 लीटर शराब और 14,960 कि.ग्रा.शराब बनाने की सामग्री जप्त की गई है साथ ही अवैध शराब परिवहन करते 12 गाडिय़ां भी जप्त की गई है।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

