प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम का जनजागरण पद यात्रा…बिर्रा बस स्टैंड चौक पर आतिशबाजी के साथ किया गया स्वागत…

Screenshot_20211124-204730_GBWhatsApp.jpg

बिर्रा-जन जागरण पदयात्रा के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी का आगमन आज शिवरीनारायण से होते हुए बिर्रा बस स्टैंड पर स्वागत के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बम्हनीडीह के समस्त कार्यकर्त्ताओं द्वारा बिर्रा बस स्टैंड के पास आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया।इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लाल रेवती रमण सिंह,लालबाबा, रविन्द्र शर्मा, रामराज्य पांडेय, बालेश्वर साहू,मणीलाल कश्यप,गुलाबुद्दीन खान, रितेश रमण सिंह,छोटू बाबा, जितेन्द्र तिवारी,सनी दुबे,देवचंद यादव, विद्यानंद चंद्रा, एकादशिया साहू,शत्रुघन निषाद, पितांबर कश्यप,एकांश पटेल,जोगीराम, रंगनाथ चंद्रा,वेदराम कश्यप,रज्जाक खां,पवन अजगले,विनोद,साकेत सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे…

सिलादेही बाबाधाम का दर्शन किए-छत्तीसगढ कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी जनजागरण पदयात्रा के दौरान हसदेव नदी तट पर साधना में लीन शिवराम बाबा जी का दर्शन करने पहुंचे। जहां सिलादेही के ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह,चौलेश्वर चंद्राकर,रामखिलावन तिवारी सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।

Recent Posts