9 October 2025: करियर में तरक्की… किसे होगा धन लाभ? पढ़ें मेष से मीन तक आज का राशिफल…
मेष (Aries): आज आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह रहेगा. जिन चीज़ों की आपको ज़रूरत है, वे सहजता से मिल सकती हैं. व्यवसाय में प्रगति होगी. प्रेम और संतान के मामलों में थोड़ा संतुलन बनाकर चलें. हरी वस्तु का दान करना लाभकारी रहेगा.
वृषभ (Taurus): मन में किसी अनजान डर की अनुभूति हो सकती है. मानसिक तनाव और सिर में दर्द की शिकायत हो सकती है. आंखों की सेहत का ध्यान रखें. व्यापार अच्छा चलेगा और संतान से जुड़ी बातों में संतोष रहेगा. हरी चीज़ अपने पास रखें.
मिथुन (Gemini): रुका हुआ धन वापस मिलने के संकेत हैं और आमदनी के नए रास्ते भी खुल सकते हैं. शुभ समाचार की प्राप्ति संभव है. व्यापार, प्रेम और संतान सभी क्षेत्रों में दिन अनुकूल रहेगा. मां काली को नमन करें.
कर्क (Cancer): सरकारी कामों से लाभ होने की संभावना है. पितृसाथ और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. प्रेम और स्वास्थ्य दोनों ही स्थिति में सुधार रहेगा. लाल वस्तु अपने पास रखें.
सिंह (Leo): भाग्य का साथ मिलेगा और लंबे समय से रुके हुए काम पूर्ण हो सकते हैं. यात्रा के योग हैं और धार्मिक गतिविधियों में मन लगेगा. सेहत और व्यापार में भी सुधार दिखेगा. पीली वस्तु पास रखें.
कन्या (Virgo): थोड़ी सावधानी की ज़रूरत है. वाहन धीमे चलाएं और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. व्यापारिक क्षेत्र में सुधार रहेगा, वहीं प्रेम-संतान का पक्ष भी संतोषजनक रहेगा. शनिदेव की उपासना करें.
तुला (Libra): आज जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. नौकरी में सुधार होगा और व्यापार में तरक्की के आसार हैं. स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है. मां काली की आराधना शुभ फल देगी.
वृश्चिक (Scorpio): शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. विद्या और ज्ञान में वृद्धि होगी. बुज़ुर्गों से सहयोग मिलेगा. सेहत थोड़ी प्रभावित हो सकती है, लेकिन व्यापार ठीक रहेगा. लाल वस्तु अपने पास रखें.
धनु (Sagittarius): पढ़ाई-लिखाई करने वालों के लिए समय बेहद अनुकूल है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जातकों को लाभ मिलेगा. हालांकि प्रेम-संतान के मामले थोड़ा सोच-समझकर चलें. लाल वस्तु का साथ शुभ रहेगा.
मकर (Capricorn): जमीन, मकान या वाहन खरीदने की योजना सफल हो सकती है. घर के भीतर कुछ कहासुनी की संभावना है. स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन प्रेम-संतान की स्थिति थोड़ी मद्धम है. मां काली को नमन करें.
कुंभ (Aquarius): आज आपकी मेहनत रंग लाएगी. कार्यस्थल पर आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और रोज़गार के नए अवसर मिल सकते हैं. परिवार का सहयोग मिलेगा. प्रेम-संतान में कुछ उतार-चढ़ाव रह सकते हैं. हरी वस्तु अपने पास रखें.
मीन (Pisces): धन की आवक बनी रहेगी और परिवार में किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. स्वास्थ्य, प्रेम और संतान तीनों ही क्षेत्रों में दिन उत्तम रहेगा. लाल वस्तु पास रखें.
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
