सारंगढ़: ग्राम नवरंगपुर में युवक पर फिल्मी स्टाइल में आरोपी जीतेन्द्र सिदार ने किया चाक़ू से हमला..हताहत युवक अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग… पढ़िए पुरी खबर

सारँगढ- सारंगढ़ में चाक़ूबाजी की घटना अब शहरी इलाके से बढ़कर ग्रामीण इलाकों तक पहुंच रही है अगर ऐसा ही बदमाशों का मनोबल बढ़ता रहता तो सारंगढ़ क्राइम गढ बनता जाएगा! सारंगढ़ की घटना अभी धूमिल ही नही हुई कि ग्राम नवरंगपुर में बड़ा मामला आ रहा है जहाँ बीते शाम 7 बजे लगभग नवरंगपुर के ही लखन बरेठ नामक युवक पान खाने बाजार के पास आया तभी एक गांव के युवक ने पीछे से फिल्मी स्टाइल में चाकू से गला रेत कर जान सहित मारने नियत से हमला कर दिया। आस पास बैठे लोगों ने हमलावर युवक जितेंद्र सिदार को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है जिस ओर युवक हवाले कर दिया है और घटनाकारी युवक जीतेन्द्र सिदार पर अपराध भी दर्ज हो गया है
घटना उपरान्त पीड़ित युवक को परिजनों द्वारा तत्काल सारंगढ़ स्थित एसआरके हॉस्पिटल ले जाया गया है जहाँ युवक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।
ग्रामीणों में भारी आक्रोश –
ग्राम नवरंगपुर अपनी शान्ति और एकता के लिए प्रशिद्ध है जहाँ सभी भाई चारे के साथ रहते हैँ युवक लखन बारेठ भी सीधा सादा युवक था, ऐसे में ग्रामीणों में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने आरोपी युवक को काफी से कड़ी कार्रवाई करने कि मांग पुलिस और प्रशासन भी की है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

