इंसानियत शर्मसार! लाश के पैरों को कपड़ा बांधकर घसीटते दिखे दो शख्स, इस मेडिकल कालेज के पोस्टमार्टम हाउस का वीडियो आया सामने…
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के झांसी में इंसानियत को शर्मसार करनेवाली घटना सामने आई है. जिसको देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल एक लाश को दो लोग कपड़े से बांधकर घसीट रहे है.
बताया जा रहा है की ये घटना झांसी के मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम विभाग की है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब उत्तर प्रदेश का स्वास्थ विभाग एक बार फिर शर्मसार हुआ है.
वीडियो में देख सकते है की दो शख्स मृत शख्स के पैर पर कपड़ा बांधकर उसे घसीटते हुए ले जा रहे है. इस दौरान किसी ने इन दोनों का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस घटना के बाद झांसी का स्वास्थ विभाग नींद से जागा और उसने इस घटना को लेकर जांच के आदेश दिए है.बताया जा रहा है की ये वीडियो झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज का है.
झांसी में शव को घसीटते दिखे दो शख्स
आपका कलेजा फट जाएगा, इंसानियत शर्मसार हो जाएगी! वायरल वीडियो झांसी के पोस्टमार्टम हाउस की बतायी जा रही है। देखिए कैसे एक डेड बॉडी को अस्पताल के कर्मचारी जमीन पर घसीटते ले जा रहे हैं। इन पर तो सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
अधिकारी ने कही जांच की बात
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब सिटी के सीओ ने जांच की बात कही है. उन्होंने कहा की वीडियो कब और कहां का है. इसकी जांच शुरू कर दी गई है और इसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले भी लावारिस लाश को नोचते दिखे थे कुत्ते
पिछले वर्ष जुलाई महीने में झांसी के पोस्टमार्टम हाउस में एक लावारिस लाश को कुछ कुत्ते नोचते हुए दिखाई दिए थे और ये लाश बाहर पड़ी हुई थी. उस समय भी काफी हंगामा हुआ था. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @amit3_singh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
