शालिनी प्रधान ने सारंगढ़ को किया गौरवान्वित.. एमबीबीएस हेतु शासकीय मेडिकल कॉलेज कोरबा में चयन..
सारंगढ़ । नगर के सम्भ्रांत , बुद्धिजीवी प्रधान परिवार की लाडली श्रीमती सरोज जितेंद्र सिंह प्रधान की सुपुत्री शालिनी प्रधान ने नगर को गौरवांवित किया है । कुमारी शालिनी प्रधान जिन्होंने नगर के मोना मॉडल विद्यालय से बीएससी की पढ़ाई कर 96% अंक प्राप्त कर नगर को गौरवान्वित की थी , वही श्री राम आदर्श महिला विद्यालय में बीएससी की छात्रा शालिनी ने द्वितीय वर्ष 76% अंक अर्जित कर नगर को गौरवान्वित की , अपनी प्रतिभा के बलबूते कुमारी शालिनी प्रधान जिसका आज एमबीबीएस हेतु शासकीय मेडिकल कॉलेज कोरबा में चयन हुआ है । कुमारी शालिनी प्रधान जिन्होंने शा. मेडिकल कॉलेज कोरबा में अपना एडमिशन ले चुकी है ।इस प्रतिभाशाली छात्रा को इनके स्व. दादा दादी श्रीमती फगुन मोहनलाल प्रधान,नानी स्व. श्रीमती रजनी , नाना जीएस गोपाल ने उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है , वही नगर के बुद्धिजीवी तपका ने कुमारी शालिनी की उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं ।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
