सुहागरात से पहले ही लीक हुआ दुल्हन का Video, वीडियो देख ठनका दुल्हे का माथा और फिर…जानें क्या है मामला…

IMG-20220422-WA0007.jpg

वैसे तो आजकल सोशल मीडिया में दूल्हा-दुल्हन से जुड़ी कई खबरें सामने आती रहती है। जिसमें कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि शादी के मंडप से या तो दुल्हन फरार हो जाती है या फिर दुल्हा। ऐसा ही एक मामला यूपी के अमरोहा के आदमपुर थाना इलाके से सामने आया है जहां सात फेरे लेने से पहले ही दूल्हे के मोबाइल पर आए एक मैसेज में उसे कुछ ऐसा नज़र आया कि दूल्हे केबिना फेरे लिए ही बारात वापस लौट गई।

दरअसल, अमरोहा के आदमपुर थाना इलाके में एक लड़की की शादी के मौके पर बारात आई थी। बारात के बाद बाकायदा दूल्हे को तिलक भी लगाया गया और पूरी शान ओ शौकत से द्वारचार किया गया। सारे बारातियों का मान सम्मान किया गया। इसके बाद शादी की रस्में शुरू हो गईं। जयमाल के बाद रात के वक्त फेरों का समय आ गया। दूल्हा-दुल्हन को शादी के मंडप पर लाया गया।

इससे पहले कि पंडित जी फेरों की तैयारी पूरी करवाकर आगे का कार्यक्रम शुरू करते तभी अचानक दूल्हे के मोबाइल पर एक मैसेज आया और साथ में कुछ तस्वीरें और वीडियो भी। अकेले में जाकर जब दूल्हे ने उन तस्वीरों और वीडियो को देखा तो उसके होश उड़ गए। वीडियो में जो चेहरा नजर आ रहा था वो किसी और का नहीं बल्कि खुद उसी दुल्हन का था जिसके साथ वो फेरे लेने जा रहा था।

वहीं इन अश्लील तस्वीरों को देखकर दूल्हे ने फेरे लेने से इनकार कर दिया और मैसेज सभी को दिखा दिया जो उसके पास आया था। उस मैसेज में बाकायदा धमकी दी गई थी। मैसेज में दावा किया गया था कि मैसेज भेजने वाला दुल्हन का पूर्व प्रेमी है और उसने मैसेज के जरिये धमकी दी थी कि अगर ये शादी हुई तो इसका अंजाम ठीक नहीं होगा। इस घटना के बाद दूल्हा बारात लेकर गांव से बैरंग लौट गया। इस मामले में दुल्हन के घरवालों ने आरोपी युवकके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। दूल्हे ने भी थाने में तहरीर दी कि आरोपी युवक ने बारात पर पथराव करने की धमकी भी दी है। अब ये मामला पूरी तरह पुलिस की जांच पर टिका हुआ है।

Recent Posts