लड़की को लॉज पर ले जाकर किया ऐसा काम, सुनकर शर्म से हो जाएंगे लाल..

n61601118817180200232294a1861c2d8c878e1e7372558bb7bca2b3a1461ff189801882092082b5538e919.jpg

पटना: बिहार के किशनगंज से सिक्किम की एक रहन वाली लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. दरअसल, बदमाशों ने मोहिउद्दीनपुर में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. वहीं बदमाशों ने एक लड़की के साथ नहीं, बल्कि दो लड़की के साथ दुष्कर्म किया.

बंधक बनाकर रखा था

वहीं वहां से भागने के बाद वो लड़की सीधे टाउन पुलिस के पास जाती है और पूरी घटना का जानकारी देती है. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संदीप कुमार बताए गए स्थान पर पहुंचे. जब वहां पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि, पीड़िता के भाई और सहेली को बंधक बनाकर रखा गया है. गैगरेप करने वाली की पहचान अरहान अख्तर और अजमद हुसैन के रूप में हुई हैं. जिन्हें पुलिस ने उन्हें उनके घर पर से गिरफ्तार कर लिया है.

ट्रेन छूट जाती है

नगर थाना पुलिस ने पीड़िता को सदर अस्पताल भेज दिया है, जानकारी के मुताबिक, घटना जो है, वो बुधवार रात की बताई जा रही है. लेकिन पुलिस को इस घटना की जानकारी बुधवार को लगती है. वहीं जैसे ही मिली, वैसे ही थानाध्यक्ष संदीप कुमार मौके वारदात पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित लड़कियां घूमने के उद्देश्य से शाम को ट्रेन से सिलीगुड़ी से किशनगंज गई थीं. बता दें कि उन दोनों की वापसी रात आठ बजे की थी, लेकिन ट्रेन छूट जाती है. इसके बाद लड़की ने किशनगंज में अपने दोस्त नूर मोहम्मद को ट्रेन छूटने के बारे में बताती है.

कमरे में सोने जाती हैं

इसके बाद नूर मोहम्मद रेलवे स्टेशन पर अपने दोस्त अरहान को बुलाता है. फिर लड़कियों को लेकर लॉज में जाता है. लड़की ने बताया कि उसने और उसकी सहेली खाना खा कर अपने कमरे में सोने चली जाती है. वहीं कुछ देर बाद अरहान और अमजद अपने दोस्तों के साथ शराब पीने लगे.

इसके बाद नशे की हालत में उन लोगों दोनों लड़कियों के साथ जबरन अपने-अपने कमरे में ले जाते है. लड़की ने आरोप लगाया है कि अरहान ने उसके प्राइवेट पार्ट को भी छुने की कोशिश की, जिसको देखने के बाद नूर मोहम्मद उसे बचाने की कोशिश किया.

कमरे से बाहर निकलता है

लेकिन, बगल के कमरे से अमजद आता है और दोनों ने मिलकर नूर मोहम्मद के हाथ-पैर को बांध देता है, फिर उसे पीटता भी है और कमरे से बाहर निकाल देता है. इसी बीच उसकी सहेली को भागने का अच्छा मौका मिल जाता है और वो भाग जाती है. इसके बाद अरहान, अख्तर और अमजद ने बारी-बारी से लड़की के साथ दुष्कर्म किया. बता दें कि जब पीड़ित लड़की की सहेली ने पुलिस को बताया, तो पुलिस ने उसकी सहेली को बचा लिया.

Recent Posts