वीडियो कॉल पर लड़की ने युवक से उतरवाए कपड़े, बात होने के बाद आने लगा ‘पुलिस’ का फोन, फिर….

n61290817417170664494024f474ff38bd01c4a65be9112f00a16c69957e1e8f6478904490786def31cb342.jpg

बरेली। अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल ने घर के इकलौते बेटे की जान ले ली। फोन उठाना ही युवक का गुनाह हो गया। वह कुछ समझ पाता कि सामने से लड़की ने कहा कि तुम्हारा अश्लील वीडियो बन गया है।

इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित ना हो, इसलिए तुम्हें रुपये देने होंगे।

कई बार कॉल करके उसे धमकाया गया। हनी ट्रैप के चंगुल में फंसा युवक इस कदर अवसाद में चला गया कि जहरीला पदार्थ खाकर जीवन लीला ही समाप्त कर ली। एक माह पूर्व ही बहेड़ी से उसकी शादी हुई थी।

यह है पूरा मामला

हैरान करने वाला यह मामला सीबीगंज के एक गांव का है। यहां के रहने वाले एक किसान का इकलौता बेटा घर की खेतीबाड़ी देखने के साथ प्राइवेट नौकरी करता था। एक माह पहले ही उसके शादी हुई। सब कुछ अच्छा चल रहा था। अचानक से मंगलवार देर रात उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे भोजीपुरा स्थित एक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। अचानक से हुए इस पूरे घटनाक्रम के बाद मौत के कारणों की चर्चाएं आम हुई तो हर कोई हैरत में पड़ गया।

बाथरूम में उतरवाए कपड़े

ग्रामीणों के मुताबिक, दो दिन पहले युवक के पास एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई थी। उसने जैसे ही फोन उठाया, उधर से एक लड़की बोली। तुरंत ही अश्लीलता शुरू कर दी। यह देख युवक चौंका और अलग कमरे में चला गया।

इसी बीच युवक से बाथरूम में जाने काे कहा गया। जैसे ही वह बाथरूम पहुंचा, उसे निर्वस्त्र होने के लिए कहा गया। इसी बीच उसकी वीडियो तैयार कर ली गई। थोड़ी ही देर बाद युवक को बताया गया कि तुमने लड़की के साथ अश्लीलता की है। उसने इस बात से इनकार किया, तब उसे साक्ष्य के तौर पर वीडियो वाट्सएप कर डराया गया।

अनजान नंबर पर पुलिस की डीपी

जैसे-तैसे फोन काटकर युवक ने मुसीबत से बचने की कोशिश की लेकिन, इसके बाद संबंधित नंबर से उसके पास लगातार फोन आने लगे। इस बीच पुलिस की डीपी लगे एक फोन नंबर से फोन आया और कानूनी कार्रवाई का डर दिखाया गया, जिससे युवक सहम गया। दो दिनों तक वह गुमसुम रहा और अचानक से आत्मघाती कदम उठा लिया।

भोजीपुरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस के अनुसार, युवक के शरीर में जहर के लक्षण पाए गए हैं। फिलहाल, मामले में स्वजन ने पुलिस से शिकायत नही की है लेकिन, पूरा घटनाक्रम गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा है कि युवक ने एक दोस्त से घटनाक्रम साझा किया था। उसने उसे समझाया भी लेकिन, वह डर से उबर नहीं पाया। दोस्त के जरिये ही कहानी बाहर आई।

मामले में कोई शिकायती पत्र नहीं प्राप्त हुआ है। शिकायती पत्र मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम की कार्रवाई भोजीपुरा पुलिस ने संपन्न कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, युवक के शरीर में जहर के लक्षण पाए गए हैं।

Recent Posts