‘बेटा गया विदेश तो ससुर ने बहू को बनाया घरवाली’ रिश्तों को शर्मसार कर बेटे की पीठ पीछे ससुर ने बहु के साथ मानई रंगरलियां….

n58176790017075309605666edaf37deb2b069c4d99938bf1eb5ff5a8b1111c96ad45df76a083763ec435c7.jpg

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक ससुर ने अपनी ही बेटी की पत्नी से कोर्ट में जाकर शादी कर ली।

बेटा विदेश में काम करने गया था. जब वह वापस आया तो जानकारी हुई। फरिहा स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक सफाईकर्मी ने अपनी बहू से शादी कर ली। वह छह माह से शहर में रह रहा है. मामले की जानकारी होने पर पत्नी ने उसके खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। सफाईकर्मी की उम्र 45 साल है. उनकी ड्यूटी सप्ताह में तीन-तीन दिन फरिहा और हाथवंत स्वास्थ्य केंद्र पर रहती है। करीब 25 साल पहले उसने एक महिला से दूसरी शादी की थी। उससे उन्हें तीन बेटे हुए. उन्होंने बड़े बेटे की शादी पांच साल पहले बिहार के गोपालगंज के बरौली गांव की एक लड़की से की थी.

बेटा काम पर गया हुआ था

एक साल पहले बेटा पत्नी को घर पर छोड़कर काम करने बेंगलुरु चला गया। इसके बाद उनकी पत्नी के संबंध उनके पिता से बन गये. छह माह पहले जब वह घर आया तो दोनों की आपत्तिजनक हरकतें देखकर उसका शक पुख्ता हो गया। इसी बीच एक दिन उसके पिता ने उस युवक की पिटाई कर दी और उसकी पत्नी खड़ी होकर देखती रही. इस घटना के बाद 22 अगस्त को युवक अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरे शहर में काम करने चला गया.

बहू को किराए के मकान में रखा

आरोप है कि कुछ दिन बाद सफाईकर्मी गोपालगंज चला गया और बहू को भगा ले आया और उसके साथ फिरोजाबाद में किराये के मकान में रह रहा है. बेटे का कहना है कि पिता ने चार माह पहले उसकी पत्नी से कोर्ट मैरिज की है। बेटे ने मामले की शिकायत सीएमओ कार्यालय में भी की है। वहीं, कर्मचारी की पत्नी ने थाने में शिकायत पत्र दर्ज कराया है.

Recent Posts